ऑपरेशन सिंदूर के बाद सांसदों की प्रधानमंत्री से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 33 देशों का दौरा करके लौटे सांसदों से अपने आवास पर मुलाकात की। इस टीम में सभी पार्टियों के सांसद और पूर्व राजनयिक शामिल थे। उन्होंने भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति को दुनियाभर में लोगों तक पहुँचाया।
शशि थरूर ने की मुलाकात की तारीफ
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस बैठक को “बहुत ही सौहार्दपूर्ण” और “अच्छा अनुभव” बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सभी से खुले और अनौपचारिक तरीके से मिले। यह मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली और सभी सांसदों को अपनी बात रखने का मौका मिला।
क्या चीन को भी था संदेश?
थरूर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सिर्फ पाकिस्तान को जवाब देना नहीं था, बल्कि इससे चीन को भी एक कड़ा संदेश गया है। उन्होंने कहा कि भारत अब केवल बचाव नहीं करता, बल्कि अपनी बात को मजबूती से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रखता है।
राजनीति से ऊपर उठकर आई एकता की तस्वीर
इस पूरी यात्रा में खास बात यह रही कि इसमें सभी राजनीतिक दलों के नेता एक साथ शामिल हुए। इससे दुनिया को यह संदेश गया कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पूरी तरह एकजुट है।
यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक की बात से थरूर से तिलमिलाई कांग्रेस, क्या दरवाजे होंगे बंद?