पूरे देश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है इसके साथ ही IMD Alert के जरिए Heavy Rain Warning किसी सूचना जारी की गई है भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने अगले 7 दिनों तक देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावनाएं जताई है।
इस चेतावनी के दायरे में उत्तर भारत से लेकर दक्षिण की ओर पर्वतीय राज्यों तक के सभी इलाके शामिल होंगे या बारिश कई इलाकों में सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं।
20 से अधिक राज्यों में IMD Alert जारी
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, कोकण, गोवा, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश देखने की उम्मीद की जा रही है। वही उत्तर भारत के कुछ राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड आदि जैसे क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन का खतरा
IMD Alert के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों मैं भी भारी बारिश की संभावनाएं बताई गई है इन इलाकों में Heavy Rain Warning अलर्ट के साथ-साथ भूत संकलन और नदियों के जलस्तर में वृद्धि का भी अनुमानित खतरा बताया गया है। ऐसे में इन क्षेत्रों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए मौसम विभाग ने विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी है।
मध्य और दक्षिण भारत भी प्रभावित
मध्य भारत के कई हिस्सों जैसे मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है वहीं दक्षिण भारत के राज्य केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना आदि में भी मौसम विभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
किसानों और यात्रियों के लिए चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने Heavy Rain Warning के साथ-साथ किसानों को फसल सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह भी दी है। जिन इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है वहां अनाज और बीज को सुरक्षित स्थानों पर रखने एवं यात्रियों को नदियों, पहाड़ी मार्ग और जल जमाव वाले इलाकों से बचने की सलाह दी है।
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका
लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव, सड़कें क्षतिग्रस्त और यातायात व्यवस्था प्रभावित होने का खतरा हो सकता है जिसको लेकर आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रहने का निर्देश मौसम विभाग के द्वारा दिया गया है।
IMD Alert में मौसम विभाग ने Heavy Rain Warning को गंभीरता से लेते हुए सभी राज्य सरकारों कुछ सूचना दी है कि वह अपने-अपने स्तर पर भारी बारिश की तैयारी शुरू कर दे। इसके अलावा आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वह मौसम विभाग की वेबसाइट से मौसम की अपडेट लेते रहे।
इसे भी पढ़ें : Indian Monsoon Department alert: दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही दस्तक देगा मॉनसून, झमाझम बारिश के आसार