आजकल सुंदरता और पर्सनल हाइजीन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है लेकिन Dark Underarms लोगों में आम सी समस्या बन गई है गर्मियों में बिना स्लिप के कपड़े पहनने में अक्सर लोग डार्क अंडर आर्म्स के कारण हिचकीचाते हैं। अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी या चिंता है तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिससे आप इसे ठीक कर सकते हैं।
कालेपन के मुख्य कारण
आमतौर पर आपके अंडर आर्म्स के काले होने के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे रोज अपने अंडा आर्म्स की सेविंग करना, टाइट कपड़े पहनना डिओडरेंट का उपयोग करना हार्मोनल बदलाव या मोटापा। इन सभी कारण से आपके स्किन पर रगड़ और पिगमेंटेशन हो जाता है जिससे धीरे-धीरे आपकी त्वचा काली हो जाती है।

घरेलू उपाय जो कर सकते हैं दूर Dark Underarms
काफी सारे लोग घरेलू उपाय की मदद से अपने Dark Underarms की समस्या छुटकारा पाते हैं।
नींबू और शहद
घरेलू उपाय में आप नींबू और शहर का मिश्रण उपयोग कर सकते हैं नींबू में ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं और शहद स्किन को मुलायम करना आता है इसलिए इसे लगाकर 10 मिनट बाद धो ले।
Aloevera gel
एलोवेरा जेल स्किन को शांत करने में मदद करता है और इसे लगाने से पिगमेंटेशन भी काम होते हैं अगर आप रात में एलोवेरा जेल लगाकर सो जाए और सुबह उसे धोए तो आपका पिगमेंटेशन दूर हो जाएगा।
बेकिंग सोडा और गुलाबजल
बेकिंग सोडा और गुलाब जल एक नेचुरल एक्सकैवेटर की तरह काम करता है अगर आप हफ्ते में इसका दो बार प्रयोग करते हैं तो आप Dark Underarms की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
हल्दी और दही का पेस्ट
हल्दी एक एंटीसेप्टिक होता है और दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जो स्किन को हल्का बनता है 1 सप्ताह में तीन बारिश का इस्तेमाल करें जिससे आपका पिगमेंटेशन कम जाएगा।
Dark Underarms होने से स्किन को कैसे बचाएं
अगर आप अपने अंडर आर्म्स को डार्क होने से बचना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सेविंग की जगह वैक्सिंग या लेजर ट्रीटमेंट अपनाना होगा, टाइट कपड़े पहनने की जगह सूती कपड़े पहनने पर ध्यान देना होगा, इसके अलावा केमिकल के डिओडरेंट के इस्तेमाल के अलावा नेचुरल पाउडर का इस्तेमाल करना होगा तभी आप डार्क अंडर आर्म्स की समस्या से छुटकारा पाएंगे।
Dark Underarms की प्रॉब्लम एक नॉर्मल सी प्रॉब्लम होती है लेकिन थोड़ी सी देखभाल और घरेलू उपाय को अपनाकर इसको आसानी से दूर कर दिया जाता है।
Must read : muharram-2025-shia-sunni-ashura-difference`