Akhilesh Yadav Latest Statement एक बार फिर से मीडिया में सुर्खियों में है जब एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक व्यक्ति ने अखिलेश यादव को 2029 में प्रधानमंत्री बनने की दुआ दी तो इस पर अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए काफी करारा जवाब दिया और कहा reel की तरह डायलॉग मत मारो अब नहीं बुलाएंगे कुछ लोग फेमस होने आ रहे हैं।
सपा प्रमुख की स्पष्ट प्रतिक्रिया
युवक के द्वारा दुआ देने की बात पर अखिलेश यादव का जवाब देना ये बताता है कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस को किसी नाटक मंच की बजे एक जन संवाद का गंभीर मध्य समझते हैं उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के डायलॉग से महत्वपूर्ण मुद्दे भटकते हैं और लोग खुद को वायरल करने की कोशिश करते हैं।

सरकारी तंत्र पर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव के द्वारा किए जाने वाले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दो गंभीर मुद्दे पर बात की है।
- अखिलेश यादव ने अपने द्वारा उठाए गए मुद्दे में पहला मुद्दा उन्होंने एक युवक की शिकायत के बारे में बताया है कि पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण एक युवक के पिता से ₹20000 ले लिए।
- इसके बाद उन्होंने दूसरा मुद्दा गोरखपुर की छात्रा पंखुड़ी के संबंध में उठाया जहां अधिकारियों के धमकाने और दबाव बनाने की बातें सामने आई है।
इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा की अधिकारी भेज दो तो सब कुछ बदल जाता है इससे प्रशासनिक दबाव कितना है इसकी ओर इसारा मिलता है। अखिलेश यादव के अनुसार केंद्र में सरकार उचित तरीके से प्रशासन के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है।
योजनाओं और पुरस्कारों पर भी चर्चा
इन सभी बातों के अलावा अखिलेश यादव ने केंद्र से या मांग की है कि यश भारती और अर्जुन पुरस्कार जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को दोबारा शुरू किया जाए। Akhilesh Yadav Latest Statement सिर्फ एक युवक का डायलॉग पर reaction नहीं है बल्कि यह एक प्रकार का राजनीतिक संदेश भी है।
Must read : किन लोगों ने ली बाबा सिद्दीकी की जान? सामने आई तस्वारें