आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर छोटे-छोटे शरीर के संकेतों को हमेशा नजरअंदाज ही कर देते हैं खासकर जब वह हमारे पैरों से संबंधित हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके पैर में नजर आने वाले कुछ लक्षण Liver Damage Symptoms भी हो सकते हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं इन 6 संकेतों के बारे में जो लीवर की खराबी की ओर इशारा करते हैं।

पैरों में सूजन (Swelling)
अगर आपके पैरों में आपको बार-बार सूजन हो जाता है तो यह लिवर खराब होने की निशानी है। लिवर में जब सही से प्रोटीन नहीं बन पाता है तो आपके शरीर में फ्लड जमा होने लगता है जिस पर सूज जाते हैं।
पैरों में खुजली (Itching)
अगर आपके पैरों में लगातार खुजली होती है तो खास कर रात के समय आपके पैरों में खुजली होती है तो यह लीवर जैसी बीमारी का संकेत हो सकते हैं। जब लीवर टॉक्सिंस को फिल्टर नहीं कर पाता है तो वह त्वचा के जरिए बाहर निकालने की कोशिश करता है जिस कारण आपकी त्वचा पर खुजली होती है।
नसों का उभरना (Spider Veins)
अगर आपको अपने पैरों पर नीली या लाल रंग की जालीदार नशे दिखाई देती है तो यह पोर्टल हाइपर पिगमेंटेशन का संकेत हो सकता है जो लवर से जुड़ी समस्याओं का हिस्सा होता है।
पैरों का रंग बदलना (Discoloration)
अगर आपके पैरों में पीलापन आता है तो आपके लीवर में बिलीरुबिन के बढ़ते स्तर का यह परिणाम हो सकता है यह शुरुआती Liver Damage Symptoms हो सकते हैं इसलिए इसकी जांच करानी चाहिए।
जलन और गर्मी महसूस होना
लीवर कमजोर होने से आपके पैरों में जलन या फिर तेज गर्मआहट सी महसूस होती है यह आमतौर पर आपके शरीर में विषैले तत्वों के बढ़ने के कारण देखने को मिलता है।
बदबूदार पैर (Smelly Feet)
अगर आपके पैरों से बेवजह बदबू सी आ रही है तो यह लिवर डैमेज का संकेत हो सकता है कि लीवर टॉक्सिन को ठीक से प्रक्रिया नहीं कर पा रहा है।
अगर आप अपने पैरों में इनमें से कोई भी लक्षण देख पा रहे हैं तो इन्हें बिल्कुल भी हल्के में ना लें यह सभी लक्षण Liver Damage Symptoms हो सकते हैं इसलिए इसकी समय पर जांच और सही इलाज करना जरूरी है।
Must read : धरती के 5 रहस्यमय स्थान, जिनके रहस्य आज तक नहीं सुलझ पाए