Rashmika Mandanna का बयान एक बार फिर से चर्चा में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म की किरदार रणविजय जैसे इंसान को अपने लाइफ में डेट करना चाहेगी। दरअसल या बाद उन्होंने जानी-मानी पत्रकार बरखा दत्त के साथ बातचीत के दौरान कही थी इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।
प्यार मिले तो इंसान बदल जाता है।
रश्मिका के इंटरव्यू में रश्मिका का कहना था कि मुझे लगता है कि अगर किसी भी व्यक्ति को सच्चा प्यार मिले तो वह इंसान बदल सकता है उन्होंने इस बयान को रोमांटिक सच बताया लेकिन ट्ट्रोलर्स को उनका यह नजरिया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है।
रणबीर कपूर का किरदार पसंद आया था।
Rashmika Mandanna के अनुसार उन्हें रणबीर की छवि इस फिल्म में काफी पसंद आई है, रणबीर कपूर शादीशुदा है और उनकी छवि एक साथ और प्रोफेशनल एक्टर की है लेकिन एनिमल फिल्म में उनका किरदार एक हिंसक और टॉक्सिक बॉयफ्रेंड की तरह दिखाया गया है। जिस कारण रश्मिका द्वारा इस किरदार को डेट करने की इच्छा ज्यादा यूजर को खटक गया है।

टॉक्सिक लव को प्रमोट करने का आरोप
लोगों के अनुसार, Rashmika Mandanna अपने इस इंटरव्यू के जरिए Toxic Love को सपोर्ट कर रही है कुछ लोगों ने तो कहा कि यह मानसिक रूप से खतरनाक रिलेशनशिप को नॉर्मल बताना है वहीं कुछ ने कहा कि सिलेब्रिटीज को इस तरह के रोल मॉडल नहीं बनाने चाहिए।
इसके अलावा एक यूजर ने तो यह भी कहा कि Rashmika Mandanna जैसे कलाकारों को सोचना चाहिए कि उनका हर एक बयान कितने सारे लोगों को प्रभावित करता है वह कोई साधारण इंसान नहीं है इसलिए सोच समझकर बोलना चाहिए।
हालांकि बाद में रश्मिका के द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि यह केवल एक काल्पनिक सोच है और वह जानती है कि असल जिंदगी में ऐसा व्यवहार किसी के द्वारा स्वीकार करने योग्य नहीं है।
बयान से पता चलता है सेलिब्रिटी का विचार सोशल मीडिया पर वायरल
Rashmika Mandanna का यह बयान बताता है की कोई भी सेलिब्रिटी अपने इंटरव्यू के दौरान जो भी बयान देता है उसे सोच कर बोलना चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया पर आई हर एक बात बहुत तेजी से वायरल होती है जो बात में विवाद का कारण बनती है।
Must read : रश्मिका मंदाना के बॉलीवुड फिल्म का डेब्यु रहा फ्लॉप, जानिए कैसे