कंपनी इस कार को 7, 8 और 9-सीट लेआउट में बेचेगी। टॉप-एंड वैरिएन्ट 7-सीट लेआउट वाला होगा जबकि OR वैरिएंट कैब बाजार को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। यह 8 और 9-सीट लेआउट वाला होगा। कार की लॉन्चिंग 2018 के मध्य में की जा सकती है। कार को 2018 इंडियन ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस कार को लंबे समय से भारतीय सड़कों पर टेस्ट कर रही है। आपको बता दे कि इसका सीधा मुकाबला मारुति एर्टिगा, toyota innova crysta और renault lodgy से रहेगा। महिंद्रा की इस MPV का इंजन मारुति सुजुकी एर्टिगा और renault lodgy से ज्यादा पावरफुल होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=PVufWKnNXP4