मध्यप्रदेश के भोपाल में दरिंदो ने एक 28 साल की महिला के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी। आरोपियों ने पहले तो महिला के साथ रेप किया फिर उसके प्राईवेट पार्ट में बीयर और कोल्ड ड्रिंक की बोतले डाल कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार महिला भोपाल के प्रगति नगर में एक युवक के साथ किराए पर रह रही थी। पुलिस को एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली जिसके बदन पर कपडे नहीं थे। पोस्टमार्टम के बाद इस बात का पता चल सका है कि महिला का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
अशोक गार्डन के पुलिस निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया, ‘पड़ोसियों ने बताया कि इन दोनों को देख कर लगता था कि ये दोनों पति-पत्नी हैं। दोनों बहुत ही शांत तरीके से यहां रह रहे थे और पड़ोसियों से कम ही बात किया करते थे।। महिला ज्यादातर घर पर रहा करती थी, जबकि लड़का बाहर मजदूरी का कार्य करता था।’
पुलिस ने आरोपी राजाराम को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि महिला राजाराम की पत्नी थी और उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण वह शव को ठिकाने नहीं लगा पाया।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।