फेसबुक ट्रेंडिंग न्यूज में लोगों की घटती रुची के कारण इसे बंद करने जा रहा है। इसके पीछे फेसबुक बडी वजह मोबाईल में बढते प्रयोग को बता रहा है जिससे ट्रेंडिंग पर किल्क का औसत घट कर मात्र 1.5 फीसदी ही रह गया है। अगले सप्ताह से ये फिचर फेसबुक हटा देगा और इसकी जगह ब्रेकिंग न्यूज फिचर जोडा जाएगा जिससे यूजर को टाईमलाईन पर एक दम ताजी खबरें मिल सकेंगी। फेसबुक का ये भी दावा है कि वो ये खबरें केवल आपको विश्वसनिय माध्यमों से उपलब्ध कराएगा ताकी फेक न्यूज पर भी ब्रेक लग सके।
आपको बता दें कि ट्रेंडिंग फीचर साल 2014 में लॉन्च हुआ था जो कि फेसबुक टाइमलाइन पर दाहिनीं ओर दिखता है। ट्रेंडिंग में कोई खास मुद्दे की खबरें होती हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं। फेसबुक का यह फीचर दुनियाभर के सिर्फ 5 देशों में ही उपलब्ध है। फेसबुक ने 3 लेवल बनाएं हैं जिनमें ब्रेकिंग न्यूज, टूडे इन और न्यूज वीडियो इन वॉच शामिल हैं। मतलब वीडियो न्यूज को भी फेसबुक बढावा देना चाहता है।
ब्रेकिंग न्यूज के लिए फेसबुक ने उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप, भारत और ऑस्ट्रेलिया के 80 न्यूज पब्लिशर्स के साथ पार्टनरशिप की है। इसके अलावा बड़ी ब्रेकिंग न्यूज आने पर फेसबुक नोटिफिकेशन भी देगा। फिलहाल इसकी टेस्टिंग का काम चल रहा है। इसके अलावा फेसबुक एक नए सेक्शन की टेस्टिंग कर रहा है जिसका नाम टूडे इन होगा। इस सेक्शन में लोकल ब्रेकिंग और बड़ी खबरें होंगी। इसमें स्थानिय अधिकारियों द्वारा शेयर किए अपडेट्स भी होंगे। वहीं न्यूज वीडियो इन वॉच सेक्शन में न्यूज वीडियो की फॉर्मेट में मिलेगी। इसमें लाइव कवरेज भी होगा और साप्ताहिक अपडेट भी मिलेगा। फेसबुक ने इस सब की जानकारी अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।