आए दिन Sapna Chaudhary के डांस शोज और इवेंट को लेकर बहुत से लोग झांसे में आ जाते हैं। कुछ लोग सपना का इवेंट बुक कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए हडप लेते हैं। ये लोग सपना के साथ अपना फोटो दिखा लोगों को ठगने का काम करते हैं। पिछले काफी दिनों से सपना चौधरी को इस तरह के फर्जीवाडे की जानकारी फेसबुक और वाट्सएप्प के माध्यम से मिल रही थी। ऐसे में सपना ने अपने इवेंट मैनेजर के साथ एक वीडियो डालकर ये साफ किया है कि उन्हें बुक कैसे किया जा सकता है।
दरअसल इस तरह की शिकायतों से सपना काफी परेशान थी। वो अपने नाम पर किसी को चुना लगते नहीं देख सकती। इसलिए सपना सामने आई और उनके नाम पर पैसे हडपने वालों से सावधान रहने की हिदायत दी। साथ ही बताया कि अगर आपको उनके डांस शोज या अन्य किसी भी तरह के इवेंट की बुकिंग का काम है तो वो उनके पुराने फैमली फ्रेंड पवन चावला से बात कर सकते हैं। इन दिनों उनसे संबधित सारे काम पवन चावला ही मैनेज कर रहे हैं। सपना ने पवन चावला के साथ एक वीडियो बना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली है ताकी लोग उनके नाम पर किसी फर्जीवाडे का शिकार न हो।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।