टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब एक अवतार में नजर आने वाले है। विराट ने एक ट्वीट से अपने सभी फॉलोवर्स को कंफ्यूजन में डाल दिया हैं। हाल ही में, विराट ने एक पोस्टर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि दस साल बाद वह फिर से डेब्यू कर रहे है। पोस्टर के अनुसार, उनकी फिल्म का नाम ‘ट्रेलर द मूवी‘ है। इस पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह फिल्म के सुपर हीरो है।
Another debut after 10 years, can't wait! 😀 #TrailerTheMovie https://t.co/zDgE4JrdDT pic.twitter.com/hvcovMtfAV
— Virat Kohli (@imVkohli) September 21, 2018
पोस्टर को शेयर करते हुए इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह पोस्टर वाकई उनकी आने वाली फिल्म ‘ट्रेलर द मूवी’ का है। ऐसा भी हो सकता है कि जिस कपड़े ब्रांड का विराट प्रमोशन करते है। यह उसी का ही कोई विज्ञापन हो। क्योंकि ये पोस्टर व्रोग्न प्रोडक्शन ने स्पोंसर किया है। पोस्टर के मुताबिक़, यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है। अब ये तो 28 सितम्बर को पता ही चलेगा कि क्या यह कोई फिल्म है या किसी ब्रांड का विज्ञापन।
प्रियंका चोपड़ा को 5 साल की उम्र से है ये बीमारी