भारत के मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा को बुधवार यानी आज अवैध शिकार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच का है, जिसके आरोप वहां रंधावा की गिरफ्तारी की गई है। खबरों के अनुसार, रंधावा के पास से एक राइफल भी बरामद की गई है। इसके अलावा जानवर की खाल भी जब्त की गई है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है।
Golfer Jyoti Randhawa arrested on poaching charges in Uttar Pradesh's Bahraich. A .22 rifle recovered from him. pic.twitter.com/SemkQI9IvN
— ANI (@ANI) December 26, 2018
खबरों की माने तो ज्योति रंधावा अपने एक साथी महेश के साथ बहराइच के जंगल में मौजूद था। यहां वन विभाग की टीम ने संदिग्ध गतिविधि देखते हुए उनकी गाड़ी रोकी तो इसका खुलासा हुआ। जांच पड़ताल में ज्योति रंधावा की गाड़ी से एक राइफल बरामद हुई। साथ ही सांभर नाम के जानवर की खाल और एक जंगली मुर्गा बरामद हुआ। फिलहाल, पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नोएडा में पार्क में नमाज पढ़ने पर पुलिस ने लगाई रोक
