यदि आप DTH का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉलिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का नया नियम फरवरी से लागू होगा। बता दे कि ब्रॉडकास्टर्स से इस नए नियम को 29 दिसंबर से ही लागू करने को कहा गया था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया।
TRAI ने भारत के सभी डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स को आदेश दिया है कि वो नए नियम को फॉलो करें। नए रेग्यूलेशन के तहत कस्टमर्स सिर्फ उन चैनल्स के लिए पैसे देंगे जो उन्हें देखने होंगे। इससे पहले तक ऐसा नहीं था। नए नियम के बाद टीवी सब्सक्रिप्शन के तरीके बदल जाएंगे। बता दे कि ट्राई के नए नियम के बाद कस्टमर्स पर कोई भी चैनल थोपा नहीं जाएगा। टीवी स्क्रीन पर हर चैनल के सब्सक्रिप्शन की कीमत दिखेगी और आप इसे कस्टमर केयर को कॉल करके या उस ब्रॉडकास्टर की वेबसाइट पर जा कर सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Your chosen channels will be available to you with effect from 1st February, 2019. During transition, there will be no disruption of channels @TRAI
— TRAI (@TRAI) January 17, 2019
ट्राई के मुताबिक कस्टमर्स के पास 100 स्टैंडर्ड डेफिनिशन के चैनल्स चुनने की आजादी होगी। इसे वो अपनी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें आप चाहें तो फ्री चैनल रखें या फिर पेड चैनल। पेड चैनल के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे, जबकि फ्री चैनल्स के लिए एक तय राशी आपको देनी होगी। ट्राई ने कहा है कि इस पैक की मैक्सिमम प्राइस 130 रुपये होगी। सर्विस टैक्स अलग से।
उत्तर प्रदेश में भी लागू हुआ 10% सवर्ण आरक्षण, योगी सरकार ने दी मंजूरी