शहीद चंद्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद ने शहीद राजा नाहर सिंह के महल के संरक्षण की आवाज उठाई है। हरियाणा के बल्लभगढ़ रियासत के राजा रहे नाहर सिंह के महल को हरियाणा टूरिजम ने होटल में परिवर्तित कर दिया है और वो वहां बार भी चला रहे हैं। जिसके खिलाफ प्रभुद्ध लोग आवाज उठा रहे हैं और महल का म्यूजियम बनाने की मांग कर रहे हैं।
इन्हीं लोगों में शहीद चंद्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद भी शामिल हैं। आजाद ने बल्लभगढ़ स्थित राजा नाहर सिंह के महल के प्रांगण में दस्तक इंडिया से खास बातचीत की। आप भी देखें ये खास वीडियो-
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।