हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले वो राजनीति में एंट्री लेंगी ऐसी बातों की चर्चा काफी तेज़ थीं। वही इन दिनों सपना चौधरी का एक धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना, पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के साथ ठुमके लगाते हुए नज़र आ रही हैं।
हाल ही में सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, ‘हैलो फ्रेंड्स राम राम। हमारा अगला म्यूजिक वीडियो बावली तरेड़ टी-सीरीज द्वारा 25 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है। इसे हर तरफ फैला देते हैं। और मैं उम्मीद करती हूं कि आप सबको ये पसंद आएगा।’
बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा से लेकर यूपी और बिहार तक छा चुकी हैं। हर जगह उनके डांस शोज जबरदस्त हिट साबित होते हैं। बता दें कि सपना चौधरी ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। उनकी फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म तो कुछ खास नहीं चली लेकिन सपना को काफी तारीफें मिल रही हैं। इस फिल्म में उनके बिंदास अंदाज को लोगों ने पसंद किया और कुछ ने तो उन्हें बॉलीवुड का ‘फ्रेश फेस’ भी बताया।
यहां देखें सपना चौधरी और दलेर मेहंदी के साथ ये लेटेस्ट वीडियो…
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।