शहर के बल्लबगढ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने ऑपरेशन दुर्गा चलाया। जिसके तहत पुलिस ने महिला डिब्बों में सवार 13 मनचलों को पकडकर हवालात में बंद किया। अभियान में विशेष रुप से फरीदाबाद पुलिस के ताऊ विरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
ताऊ ने रेल में सवार यात्रियों को जागरुक किया और उनकी मंगल यात्रा की कामना भी की। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में ऑपरेशन दुर्गा चलाया जा रहा है। आगे भी मनचलों को पकडने के ऐसे अभियान जारी रहेंगे। देखें वीडियो…
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।