ऑफिस से घर आ रहे युवक पर लुटेरों ने हमला बोल उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरुवार देर रात की है। युवक यश बैंक की दिल्ली के ग्रेटर कैलाश शाखा में काम करता था। युवक रोज की तरह मेट्रो से उतरने के बाद पैदल अपने घर जा रहा था। तभी सेक्टर 21 पुलिस चौकी के पास ही बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से युवक पर तेजधार हथियार से हमला बोल दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को होस्पीटल पहुंचाया लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण उसने दम तोड दिया। मृतक युवक का नाम कमल बताया जा रहा है।
जिस जगह ये घटना हुई वहां से सेक्टर 21 की पुलिस चौकी चंद कदमों की दूरी पर है। पुलिस चौकी के पास जिस तरह बदमाशों ने सरेआम युवक को चाकुओं से गोद दिया उससे साफ जाहिर है कि बदमाशों में पुलिस का जरा सा भी खौफ बाकि नहीं रह गया है। देखें वीडियो…
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।