NDA Meeting: एनडीए सरकार ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सरकार बनाने की कवायत तेज कर दी है। अब बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की आज दिल्ली में बैठक भी शुरू हो चुकी है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। इस बैठक की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें तमाम एनडीए के सहयोगी, पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आ रहे हैं।
जयंत चौधरी को मंच पर जगह नहीं मिली-
लेकिन आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को मंच पर जगह नहीं मिली है। जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने RLD पर तंज कसा है। इसमें पीएम मोदी के बगल वाली सीट पर टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और उसके साथ नीतीश कुमार, चिराग पासवान, एकनाथ शिंदे, जितन राम मांझी और अनुप्रिया पटेल बैठे हुए हैं। इन सबके अलावा पवन कल्याण जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह जी मंच पर मौजूद है। लेकिन यूपी में दो सीट जीतने वाले राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी सामने की पंक्तियों में बैठे हैं।
श्री जयंत चौधरी को मंच पर जगह नहीं दी गयी।
उन्हें नीचे बिठाया गया जबकि एक सीट वाली अनुप्रिया पटेल, एक सीट वाले अजीत पवार, जीतन मांझी सबको जगह मिली मंच पर।
लेकिन जयंत चौधरी की मंच पर नहीं दी गयी जगह।
यह तो घोर अपमान है किसान नेता रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी… pic.twitter.com/M0mvs2Kp2L
— I.P. Singh (@IPSinghSp) June 7, 2024
तस्वीरें वायरल-
जयंत चौधरी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, समाजवादी पार्टी ने तंज कसा है और कहा है कि RLD पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी को मंच पर स्थान नहीं दिया गया, जबकि उनकी दो सिटें हैं, वही एक सीटों वाले नेताओं को मंच पर साथ बिठाया गया है। सपा का कहना है कि भाजपा की जाट समाज की नफरत और चौधरी चरण सिंह जी एवं चौधरी अजीत सिंह जी के प्रति नाटक के झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है।
ये भी पढ़ें- क्या TDP और JDU का प्लान होगा कामयाब? या NDA की योजना.. नए मंत्रीमंडल में किस पार्टी को मिलेगी जगह
एनडीए से दूरी-
सपा का कहना है कि जयंत चौधरी अगर सच में किसान होते, तो उन्हें एनडीए से दूरी बनानी चाहिए और किसानों के लिए भाजपा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। छोटे और नज़दीकी लालच के चक्कर में अपने स्वाभिमान और किसान हितों का सौदा भाजपा से नहीं करना चाहिए। दरअसल जयंत चौधरी की आरएलडी ने यूपी में दो सिटें बिजनौर और बागपत पर जीत हासिल की है। वहीं अनुप्रिया पटेल की अपना दल और जितन राम मांझी, हिंदुस्तान मोर्चा एक-एक सांसद के बावजूद भी मंच पर जगह दी गई। लेकिन जयंत चौधरी सांसद की लाइन में बैठे हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें- राम के सहारे देश में जीती लेकिन अयोध्या में कैसे हार गई बीजेपी? जानें बड़ा कारण