भारतीय सेना ने बुधवार को बताया कि कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को 98 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। यह खुलासा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे के बाद आया है। राहुल गांधी ने संसद में इस मुद्दे को उठाया था जिसपर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि शहीद अग्नीवीरों के परिवारों को मुआवजे के रुप में एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं। जिसपर अब सेना का सपष्टीकरण सामने आया है।
सेना का स्पष्टीकरण-
सेना ने कहा, “अग्निवीर अजय के परिवार को अब तक 98.39 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। शेष राशि पुलिस सत्यापन के बाद जल्द ही दी जाएगी। जिसमें एक्स-ग्रेटिया और अन्य लाभ शामिल है जो 65 लाख तक के आस पास हैं, कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।”
राहुल गांधी का आरोप-
राहुल गांधी ने संसद में बहस के बाद एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुआवजे के बारे में झूठ बोला है। उन्होंने शहीद अग्नीवीर के परिवार को कोई राशी नहीं दी है, वीडियो में राहुल गांधी ने अग्नीवीर अजय के पिता का पक्ष भी सुनाया जिसमें वो कह रहे हैं कि कोई राशी उनके पास सेना या भारत सरकार की तरफ से नहीं आई है, हां पंजाब सरकार ने जरुर सहायता की है।
रक्षा मंत्री का जवाब-
राजनाथ सिंह ने कहा, “राहुल गांधी को संसद को गुमराह नहीं करना चाहिए। कर्तव्य पालन के दौरान शहीद होने वाले अग्निवीर को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाता है।”
अग्निपथ योजना-
जून 2022 में शुरू की गई इस योजना के तहत 17.5 से 23 साल के युवाओं की भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए की जाती है, जिनमें से 25% को 15 साल और रखने का प्रावधान है।
