Money Transfer to Wife’s Account: अगर आप उन लोगों में से हैं, जो हर महीने अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट में घरेलू और व्यक्तिगत खर्चों के लिए पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो आपके लिए जानना जरूरी है, कि वह इसका इस्तेमाल कैसे करती हैं। क्योंकि भारतीय टैक्स रुल्स के मुताबिक, इन पैसों के इस्तेमाल पर आपको टैक्स देना पड़ सकता है। भारत में इसे लेकर क्या नियम बनाए गए हैं, इसके बारे में आपके लिए जानना बहुत जरूरी है, आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
योजनाओं में निवेश करने पर-
अगर आपकी पत्नी आपके द्वारा ट्रांसफर किए गए पैसों को म्युचुअल फंड या SIP जैसी योजनाओं में लगाती हैं, तो इन निवेशों से होने कमाई पर लगने वाला टैक्स आयकर अधिनियम के क्लबिंग प्रावधानों के तहत आपकी कमाई माना जाएगा। इसका मतलब यह है, कि इन निवेशों से होने वाली कमाई पर टैक्स आपको देना होगा ना कि आपकी पत्नी को। अगर इन निवेशों से होने वाली आय को फिर से निवेश किया जाता है, तो आपकी पत्नी को इसके लिए आयकर रिटर्न यानी आईटीआर दाखिल करने की जरूरत नहीं है। यह कमाई आपकी आय से जुड़ी रहती है और टैक्स का बोझ भी आपका ही होता है। (Money Transfer to Wife’s Account)
निवेश से हुई कमाई-
इसके साथ ही अगर आपकी पत्नी शुरुआत में किए गए निवेशों से हुई कमाई को फिर से निवेश करती हैं, तो दोबारा से किए गए निवेश से होने वाली कमाई को उनकी आय माना जाएगा। जिसके बाद इस सेकेंड इनकम की साल-दर-साल के आधार पर कैल्कुलेशन की जाती है और इसे उनकी टैक्स योग्य आय माना जाता है। उनके टैक्स स्लैब के मुताबिक, उन्हें इनकम टैक्स देना होगा और आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करना जरूरी हो सकता है। (Money Transfer to Wife’s Account)
ये भी पढ़ें- खीरा खाने से कैसे हुई बच्चे की मौत? जानें क्या है सालमोनेला पॉइज़निंग? लक्षण और बचाव..
ध्यान देने वाली बात-
आपको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है, कि आपकी पत्नी आपके द्वारा ट्रांसफर किए गए, पैसों का कैसे इस्तेमाल करती हैं। विशेष रूप से अगर वह उन्हें कहीं निवेश कर रही हैं, तो आपको अनएक्सपैक्टिड टैक्स देना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए आपको टैक्स सलाहकार से परामर्श लेना जरूर है। आपकी पत्नी के लिए आईटीआर दाखिल करना भले ही जरूरी ना हो, लेकिन पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह जरूरी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- क्या Arvind Kejriwal बदलने वाले हैं चुनाव के लिए अपनी सीट? इस बीजेपी नेता ने किया दावा