Neha Kakkar: हाल ही में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ चर्चा में बनी हुई है, क्योंकि उनकी गिरफ्तारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और ऐसा कहा जा रहा है, कि सिंगर को एक ट्रेडिग घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। यह तस्वीर एक लिंक के साथ वायरल हुई हैं। जिसमें नेहा के नाम पर एमारलाडो का प्रचार करने वाला एक फर्जी इंटरव्यू था। हालांकि सच्चाई यह है, कि नेहा कक्कड़ की यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करके गलत तरीके से बनाई गई थी।
घोटाले में कहीं भी शामिल नहीं(Neha Kakkar)-
नेहा कक्कड़ इस घोटाले में कहीं भी शामिल नहीं है। वायरल की गई इन तस्वीरों में नेहा को रोते हुए देखा जा सकता है। जबकि एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गिरफ्तार किया हुआ है। यह तस्वीर कैप्शन के साथ वायरल हो रही है। जिस पर लिखा है, नेहा कक्कड़ के करियर का दुखद अंत। सुबह की खबर सभी भारतीयों के लिए एक सदमा थी।
Fact Check: NEHA KAKKAR
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ की कुछ तसवीरें वायरल हो रही है.
इसमें देखा जा सकता है कि उनके हाथों में हथकड़ी लगी हुई है.
तस्वीरें शेयर होने के कुछ देर बाद ही पता चल गया कि ये फर्जी हैं. वायरल तस्वीरें AI की ओर से तैयार की गई हैं.
असली तसवीर में कोई… pic.twitter.com/dGX6Sy66XH
— Vikash Kashyap (@VikashK41710193) January 14, 2025
महिला कोई और ही-
सच तो यह है, कि इन तस्वीरों में दिख रही महिला कोई और ही है और उस पर नेहा के चेहरे को मॉर्फ किया गया है। यह पहली बार नहीं है, जब एआई का इस्तेमाल करके किसी सेलिब्रिटी की इमेज को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे पहले अमिताभ बच्चन और रणवीर जैसे सेलिब्रिटीज़ के नाम का इस्तेमाल भी लोगों को निवेश के घोटाले वाली वेबसाइट पर लुभाने के लिए किया गया था।
ये भी पढ़ें- Jai Hanuman के मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, भगवान हनुमान को आपत्तिजनक तरीके..
प्लेटफार्म पर समर्थन-
धोखाधड़ी वाले पोस्ट में बिग बी और रणवीर को प्लेटफार्म पर समर्थन करते हुए देखा जा सकता है और लोगों को लुभाया जा रहा है, कि उन्हें इसके बदले में पैसे मिलेंगे। वहीं फिलहाल नेहा कक्कड़ अपने नए गाने मून कॉलिंग को प्रमोट कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड का वो सितारा जो खूब चमका, लेकिन अंतिम समय में ठेले पर ले जाकर किया गया अंतिम संस्कार