TVS Ronin 2025: टीवीएस मोटर ने अपनी लोकप्रिय मॉडर्न-रेट्रो मोटरसाइकल रोनिन का 2025 संस्करण लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को नए रंग विकल्पों और बेहतर सुरक्षा सुविधाओं के साथ पेश किया है। यह नया मॉडल दिसंबर 2024 में मोटोसोल 2024 में प्रदर्शित किया गया था और अब 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।
TVS Ronin 2025 प्रीमियम सेगमेंट में नया मानक-
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रीमियम बिजनेस हेड विमल सुंबली ने लॉन्च के दौरान कहा, “टीवीएस रोनिन ने देश में मॉडर्न-रेट्रो मोटरसाइकिलिंग को नई परिभाषा दी है। यह #Unscripted मोटरसाइकिलिंग के सार को प्रतिबिंबित करती है, जो राइडर्स को आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ अनजान रास्तों की खोज में सक्षम बनाती है।”
TVS Ronin 2025 बेहतर सुरक्षा सुविधाएं-
2025 रोनिन में सबसे महत्वपूर्ण अपग्रेड सुरक्षा के क्षेत्र में किया गया है। अब मिड-वेरिएंट में भी डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है, जो पहले केवल टॉप वेरिएंट में उपलब्ध था। बेस वेरिएंट में अभी भी सिंगल-चैनल एबीएस मिलेगा।
नए रंग विकल्प-
नए मॉडल में दो नए कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं – ग्लेशियर सिल्वर और चारकोल एम्बर। ये रंग पुराने डेल्टा ब्लू और स्टारगेज़ ब्लैक की जगह लेंगे। मिडनाइट ब्लू कलर जारी रहेगा। ग्लेशियर सिल्वर में फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स पर गोल्डन एक्सेंट दिए गए हैं, साथ ही फ्रंट फोर्क्स भी गोल्ड कलर में हैं। चारकोल एम्बर में ब्लू और मेटालिक सिल्वर का ड्युअल-टोन डिज़ाइन है, जिसमें फ्यूल टैंक और साइड पैनल्स पर लाल स्ट्राइप्स दी गई हैं।
तकनीकी विशेषताएं-
रोनिन में 225.9 सीसी का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो 7750 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी की पावर और 3750 आरपीएम पर 19.93 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा है।
बाइक की सीट हाइट 795 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 181 मिमी है। सस्पेंशन सेटअप में 41 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड वाला मोनो-शॉक शामिल है। ब्रेकिंग सिस्टम में आगे 300 मिमी और पीछे 240 मिमी की डिस्क ब्रेक लगी है।
ये भी पढ़ें- 2025 Hyundai Exter नए वेरिएंट और शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, यहां जानें डिटेल
अतिरिक्त सुविधाएं-
डबल क्रेडल स्प्लिट फ्रेम पर बनी यह बाइक 17-इंच के ट्यूबलेस टायर्स पर चलती है। इसमें इंडिकेटर्स सहित सभी एलईडी लाइट्स, चेन कवर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। टॉप मॉडल में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध है।
नई टीवीएस रोनिन 2025 अपने सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प के रूप में पेश की गई है, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और सुरक्षा का बेहतरीन संगम प्रस्तुत करती है।
ये भी पढ़ें- Mahindra ने दी BE 6 की पूरी डिटेल, वैरिएंट और कलर ऑप्शन से कीमत तक सब जानें यहां