बाजार में उछाल, RBI की राहत का असर
जून 2025 को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। इसकी वजह रही RBI की बड़ी घोषणा—रेपो रेट में कटौती और बैंकों के लिए ज्यादा पैसे की सुविधा। इससे सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 82,188 पर बंद हुआ और निफ्टी 252 अंक बढ़कर 25,003 के पार पहुंच गया।
अब क्या होगा बाजार का अगला कदम?
शेयर बाजार की एक्सपर्ट वैषाली पारेख ने न्यूज़ वेबसाइट लाइव मिंट को बताया कि निफ्टी अब 25,600 और फिर 26,000 तक जा सकता है। बैंक निफ्टी भी अब 60,000 के पास पहुंच सकता है। इससे ट्रेडर्स को मुनाफा कमाने का अच्छा मौका मिल सकता है।
ये हैं Vaishali Parekh के 3 पसंदीदा स्टॉक
वैषाली पारेख ने 3 ऐसे स्टॉक्स बताए हैं, जिन्हें 9 जून 2025 को खरीदा जा सकता है:
1 .JP Power (जयप्रकाश पावर):
खरीदें: ₹16.20
टारगेट: ₹20स्टॉप
लॉस: ₹15.50
2 .Vedanta (वेदांता):
खरीदें: ₹448
टारगेट: ₹470
स्टॉप लॉस: ₹435
3 .Bandhan Bank (बंधन बैंक)
खरीदें: ₹174
टारगेट: ₹183
स्टॉप लॉस: ₹169
निवेशकों के लिए सलाह
अगर आप शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं तो ये तीन स्टॉक्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। RBI की नई नीतियों से बाजार में तेजी आने के पूरे संकेत हैं।
यह भी पढ़ें : BJP ने Adani मामले में राहुल गांधी पर पलटवार के लिए क्यों लिया जॉर्ज सोरोस का नाम?