हमारे भारत की राजधानी दिल्ली और उसके सटे एनसीआर के सभी क्षेत्रों में मौसम ने एक बार फिर से करवटें ले ली है भारत में मौसम विभाग ने Delhi-NCR Weather Alert जारी करते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों में यहां भारी बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावनाएं हैं। दक्षिण पश्चिम मानसून अब दिल्ली एनसीआर तक पहुंच चुका है और इसका असर अब पूरे क्षेत्र में साफ तरीके से दिखाई दे रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 26 जून से लेकर आने वाले कुछ दिनों तक क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी, खास तौर पर नोएडा और गाजियाबाद में बादलों की गर्जन के साथ तेज बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की चेतावनी भी दी गई है इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
हालांकि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस महसूस किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से थोड़ा नीचे 29 डिग्री सेल्सियस के करीब था। वातावरण में आद्रता 74 से 88% महसूस हो रही है जिससे उमेश हो गई है।

Delhi-NCR Weather Alert का मुख्य उद्देश्य
भारत की राजधानी दिल्ली में Delhi-NCR Weather Alert का मुख्य उद्देश्य वहां के लोगों को आने वाले मौसम के प्रति सचेत करना और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कई जगह पर जल भराव ट्रैफिक जाम जैसे समस्याओं को रोकना है। विशेष तौर पर कार्यालय आने जाने वाले लोगों को ऐसी सलाह दी गई है कि वह मौसम की जानकारी के अनुसार ही ट्रैवल करें।
इसके साथ-साथ मौसम वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि मानसून की शुरुआत दिल्ली एनसीआर के तापमान में थोड़ी गिरावट लाने के साथ-साथ थोड़ी राहत भी लेगी लेकिन शुरुआती दौर में तेज बारिश और आंधी की स्थिति बनी रहेगी।
Delhi-NCR Weather Alert के अनुसार भारत की राजधानी दिल्ली में आने वाले दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं भारी बारिश बिजली गिरने और तेज हवाओं से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। नागरिकों को ऐसी सलाह दी जाती है कि वह मौसम से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी पर नजर रखें।
इसे भी पढ़े: IMD ने Delhi NCR के लिए जारी किया रेड अर्ल्ट