नई दिल्ली: अभी हाल ही में सामने आए Raja Raghuvanshi Murder Case ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है इस केस में नया मोड़ तब आया जब एक फेमस संगीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने इस केस पर अपनी राय दी। उन्होंने न सिर्फ हत्या करने की निंदा की बल्कि उसके साथ-साथ मानसिक और सामाजिक दबाव पर भी सवाल उठाए जो अक्सर महिलाओं पर शादी के समय डाला जाता है।
जावेद अख्तर ने कहा, क्या सोनम ने मर्जी से शादी की थी?
जावेद अख्तर ने कहा कि समाज सब चौंकता है जब कोई महिला अपराध करती है लेकिन जब महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है या फिर महिलाओं को जला दिया जाता है तो इस पर समाज की प्रतिक्रिया अधिक नहीं होती है उनके लिए यह आम सी बात होती है। इन्होंने सवाल उठाया की क्या सोनम ने अपनी मर्जी से शादी की थी या उसे पर किसी तरह का कोई दबाव डाला गया था?

सोनम रघुवंशी केस पर क्या बोले, जावेद अख्तर
जैसे कि हम जानते हैं कि राजा रघुवंशी की हत्या में 2024 में उनकी हनीमून के दौरान की गई थी उनकी हत्या का आरोप उनकी पत्नी सोनम और उनके प्रेमी राज कुशवाहा पर हत्या की साजिश रचने का है। पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि सोनम ने शादी से पहले अपनी मां को धमकी दी थी कि अगर मेरी जबरदस्ती शादी कराई गई तो देखना मैं क्या करूंगी।
जावेद अख्तर ने अपने द्वारा कहे गए बयान में ये साफ कहा है कि वह किसी तरह की हत्या को जायज नहीं कह रहे हैं। लेकिन इस मामले में हमें यह भी देखना होगा कि कोई लड़की जो छोटे शहर से आती है अपनी इच्छा के विरुद्ध किसी व्यक्ति से शादी करने पर किस मानसिक स्थिति से गुजरती होगी।
Raja Raghuvanshi Murder Case अभी न सिर्फ एक आपराधिक मामला बन चुका है बल्कि यह हमारे लिए एक सामाजिक सोच का मुद्दा भी बन चुका है। जिसमें महिला स्वतंत्रता की आजादी होनी चाहिए, किसी भी महिला की जबरन शादी आदि जैसे मुद्दे पर हमें सोचना चाहिए। कि क्या हमारी सामाजिक व्यवस्था आज भी महिलाओं को उनके फैसलों का अधिकार दे रही है या नहीं।
इसे भी पढ़ें : फिनलैंड 8वीं बार बना दुनिया का खुशहाल देश, जानें भारत के लोग हैं कितने खुश