बल्लभगढ़ के राजा नहार सिंह के महल में 2002 से बार और होटल चलाया जा रहा है। इन गतिविधियों को अनैतिक बताते हुए क्षेत्रवासी उनके जन्मदिन पर शहीदी पार्क बल्लभगढ़ में उपवास पर बैठे। उपवास कर रहे लोगों ने मांग की कि सरकार अपनी स्थिती के बारे में सपष्ट करे कि वो हमारे राजा के महल में चल रही इन गतिविधियों को बंद करती है या नहीं। लोगों का कहना है कि अगर हरियाणा सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो वो 5 मई से इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरु करेंगे।