Board Exam: हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में हुआ बोर्ड का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल पेपर

12वीं कक्षा का पेपर बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा से लीक हुआ, महाराष्ट्र एचएससी (HSC) 3 मार्च की पेपर सुबह 11 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से ठीक 30 मिनट पहले ही 12वीं कक्षा का गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Updated On: Mar 4, 2023 07:55 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

HSC 12th Paper Leak:  महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) का पेपर शुक्रवार यानी 3 मार्च को पेपर लीक होनी खबर सामने आई, 12वीं कक्षा का पेपर बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा से लीक हुआ, महाराष्ट्र एचएससी (HSC) 3 मार्च की पेपर सुबह 11 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से ठीक 30 मिनट पहले ही 12वीं कक्षा का गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

महाराष्ट्र में 12वीं कक्षा काी बोर्ड परीक्षाओं का दौर 21 फरवरी से शुरू हुआ, और 20 मार्च तक दो शिफ्टों में परीक्षाएंं आयोजित कराई जानी थी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 02 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से शुरू शाम 06 बजे तक आयोजित कि जानी थी। 3 मार्च को सुबह शिफ्ट यानी 11 बजे से लेकर 02 बजे तक की शिफ्ट में गणित और सांख्यिकी (A/ S) एंव गणित और सांख्यिकी (C) परीक्षा आयोजित कराई जा रही हैं। छात्रों को अलॉट हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, लेकिन परीक्षा केन्‍द्र में परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले 12वीं का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 वीं कक्षा का पेपर बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा में स्थित परीक्षा केन्‍द्र से लीक हुआ था, पेपर लीक होने के बाद शिक्षा अधिकारी इस पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं।

Great Scholarships 2023: विदेशी डिग्री प्राप्त करके अपने सपनों को करें पूरा, ग्रेट स्कॉलरशि

विधानसभा में हंगामा-

विधानसभा सत्र के दौरान पेपर लीक होने के मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधाते हुए प्रतिपक्ष नेता अजित पवार ने कहा कि क्या ये सरकार सो हुई हैं, परीक्षा से पहले पेपर लीक हो रहा हैं, जरा उन छात्रों के बारे में सोचिए जिन्होंने परीक्षा के लिए अध्ययन किया था। महाराष्ट्र सरकार ने इस मुद्दे पर कार्रवाई का वादा किया हैं।

UPPSC PCS 2023: यूपी पीसीएस परीक्षा को लेकर मिली बड़ी जानकारी, जनिए कितने पदों पर निकली भर्ती

ताजा खबरें