Board Exam: हरियाणा में कक्षा दसवीं का पेपर हुआ लीक, दो परीक्षाकेंद्रों पर परीक्षा रद्द

कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कल यानी 28 फरवरी को हिंदी का पेपर लीक हो गया, इसके बाद 2 परीक्षा सेंटर्स पर परीक्षा रद्द कर दी गई,बोर्ड चेयरमैन ने एक कमरे में परीक्षा दे रहे एक विद्यार्थी और उस कमरे में ड्यूटी दे रहे इंविजिलेटर के खिलाफ केस दर्ज कराया।

Updated On: Mar 1, 2023 10:53 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

Haryana Board Exam: हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं का दौर जारी हैं, इस दौर में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं हो रही है प्रशासन बोर्ड की परीक्षाओं को किसी भी तरह की गड़बड़ी से मुक्‍त बनाने की दिशा में प्रयास रहा हैं, लेकिन उनके ये प्रयास फेल होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कल यानी 28 फरवरी को हिंदी का पेपर लीक हो गया, इसके बाद 2 परीक्षा सेंटर्स पर परीक्षा रद्द कर दी गई।

कहां हुआ पेपर रद्द-

आज तक वेबसाइट के अनुसार यह मामला सोनीपत जिले के गोहाना इलाके के जागसी और मुरथल के ताजपुर का बताया जा रहा हैं, जैसे ही पेपर लीक होने की जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ वेद प्रकाश यादव को मिली उन्होंने तुरंत एग्‍जाम सेंटर पर रेड की, बोर्ड चेयरमैन ने एक कमरे में परीक्षा दे रहे एक विद्यार्थी और उस कमरे में ड्यूटी दे रहे इंविजिलेटर के खिलाफ केस दर्ज कराया।

सोशल मीडिया पर वायरल-

28 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे की शिफ्ट में कक्षा 10वीं का हिंदी विषय का पेपर था। परीक्षा के शुरू होने के 1 घंटे के बाद ही 10वीं कक्षा का हिंदी का पेपर व्‍हाट्सऐप्‍प पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारी और पुलिस प्रशासन सचेत हो गया।

UPSC Exam 2023: सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दिया झटका, जानिए क्या कहा

कैसे की पर्चे की जांच-

बोर्ड चेयरमैन ने स्वंय जाकर परीक्षा केन्‍द्र पर जांच की और ताजपुर के सेंटर पर दूसरी टीम जांच के लिए भेजी गई। जांच अधिकारियों ने,परीक्षार्थियों की यूनीक आईडी के आधार पर जांच कर उन परीक्षार्थियों की पहचान की जिनके पर्चे सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, उन परीक्षार्थियों की पहचान कर उन पर केस कराया गया साथ उन कमरों में ड्यूटी कर नि‍रीक्षकों पर भी केस दर्ज किया गया।

जानिए दुनिया के सबसे महंगे स्कूल, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश

ताजा खबरें