चेकिंग में गलती करने वाले 130 शिक्षकों पर CBSE ने लिया ऐक्शन

Updated On: Jun 29, 2018 15:47 IST

Dastak

Photo source : Google

Photo source : Google

सीबीएसई की 12वीं क्लास की परीक्षा में नंबर जोड़ने में हुई गलती के लिए शिक्षकों पर ऐक्शन लिया गया। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने देश भर के 130 शिक्षकों और कोऑर्डिनेटर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस साल दोबारा कॉपी जांच में सीबीएसई की बड़ी चूक सामने आई। दोबारा जांच के बाद किसी छात्र के 400 फीसदी मार्क्स बढ़े तो किसी छात्र को जहां पहले जीरो मार्क्स मिले थे, दोबारा कॉपी चेकिंग के बाद उनको 35 नंबर आए। इससे सीबीएसई की काफी किरकिरी हुई।

अयोध्या नहीं, यहां बन रहा है राम मंदिर , बजट भी हुआ पास

सबसे ज्यादा संख्या में चूक पटना रीजन में सामने आई है जहां 45 टीचर्स/कोऑर्डिनेटर्स को लापरवाही का जिम्मेदार पाया गया है। इलाहाबाद रीजनल ऑफिस ने पटना रीजन के 45 टीचरों/कोऑर्डिनेटरों को निलंबित करने समेत अन्य कार्रवाई करने का सुझाव दिया है। पटना के बाद देहरादून का नंबर है जहां 27 टीचर्स/कोऑर्डिनेटर्स को गैर जिम्मेदार पाया गया है। इलाहाबाद और दिल्ली के बाद अजमेर रीजन में ऐसे मामले ज्यादा सामने आए हैं जहां छात्रों का वेरिफिकेशन के बाद नंबर बढ़ा है। अभी कॉपी दोबारा चेकिंग की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में अभी और शिक्षकों की लापरवाही पकड़ में आएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

टीचर ने लगाई ट्रांसफर की फरियाद तो सीएम ने किया सस्पेंड, गुस्साई टीचर ने बकी गालियां

ताजा खबरें