CUET-UG 2023: आवेदन की तारीख में हुई बढ़ोतरी, जनिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

CUET-UG की तरफ से एक सूचना जारी की गई है सूचना के अनुसार CUET-UG 2023 के लिए अब अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 30मार्च 2023 तक कर सकते हैं, यूजीसी (UGC) प्रमुख ने आज यानी 11 मार्च को ही सूचना दी।

Updated On: Mar 11, 2023 10:25 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

CUET:  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET -UG 2023 के अभ्यर्थियों के लिए CUET-UG की तरफ से एक सूचना जारी की गई है सूचना के अनुसार CUET-UG 2023 के लिए अब अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 30मार्च 2023 तक कर सकते हैं, यूजीसी (UGC) प्रमुख ने आज यानी 11 मार्च को ही सूचना दी कि सीयूईटी (CUET) आवेदन जमा करने और फीस भुगतान की अंतिम तारीख 12 मार्च 2023 से बढ़ाकर 30 मार्च 2023 कर दी गई है।

कैसे करें आवेदन-

CUET- UG 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in का प्रयोग कर सकते हैं, साथ ही CUET से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। इन वेबसाइट के जरिए उम्मीदवार 30 मार्च 2023 को रात लगभग 11 बजे तक फीस जमा करवा सकेंगे। सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) 2023 आवेदन सुधार विंडो 1 अप्रैल 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक ही खुलेगी, जिसके माध्यम से सीयूईटी-यूजी उम्मीदवार अपने फॉर्म को ठीक कर सकते हैं, CUET 2023 के लिए परीक्षा शहर 30 अप्रैल 2023 को आयोजित करवाई जाएगी।

Paper Leak: गुजरात में अब पेपर लीक करना कानूनी अपराध, भुगतनी होगी इतनी सजा और जुर्माना

आपको बता दें कि बीते साल 2022 में मात्र 90 विश्वविद्यालयों ने CUET-UG परीक्षा के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया था लेकिन इस साल 2023 में 168 विश्वविद्यालय सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) परीक्षा स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश देंगे। इन विश्वविद्यालयों में 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और 31 राज्य विश्वविद्याल एंव 27 डीम्ड विश्वविद्यालय हैं जो छात्रों को उनके स्नातक कार्यक्रमों के लिए सीयूईटी (CUET) स्कोर के आधार पर प्रवेश देंगे। इस साल 60 निजी विश्वविद्यालय भी आम प्रवेश परीक्षा में भाग ले रहे हैं, जिसमें बेनेट विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, NIT विश्वविद्यालय, राजस्थान और देहरादून विश्वविद्यालय शामिल हैं।

NEET PG 2023: जानिए कैसे और कहां से देख सकते हैं, Answer Key

ताजा खबरें