HPSC 2023: अब यूपी के बाद हरियाणा में भी सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म निकाले गए हैं, अगर आप हरियाणा में ही सरकारी नौकरी की तलाश में हो तो यह जानकारी आपके लिए बेहद ही लाभदायक होगी हरियाणा में सरकारी विभाग के विभिन्न पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं, ये सभी भर्तियां हरियाणा लोक सेवा आयोग यानी HPSC द्वारा आयोजित की जा रही हैं।
एचपीएससी (HPSC) ने 2023 के विज्ञापन संख्या 11 के तहत एचसीएस (HSC) और अन्य संबद्ध सेवाओं के पदों पर भर्ती होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इच्छुक उम्मीदवार Hpsc की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 12 मार्च 2023 है अभ्यार्थी 12 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं,
कितने पदों निकली भर्ती-
हरियाणा लोक सेवा आयोग(Hpsc) के इस भर्ती अभियान का उद्देश्य में कुल 95 रिक्त पदों को भरना है। जिनमें एचसीएस (HCS) के 10 पद, डीएसपी (DSP) 6 पद ईटीओ (ETO) 4 पद, डीएफएससी (DFSC) 2 पद, वर्ग 'ए' तहसीलदार के 4 पद, एआरसीएस (ARCS) 2 पद, एईटीओ (AETO) 13 पद, बीडीपीओ (BDPO) के 8 पद, टीएम (TM) 3 पद, डीएफएसओ (DFSO) 2 पद, एईओ (AEO) 6 पद, वर्ग 'ए' नायब तहसीलदार के 35 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर बात करें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
Paper Leak: गुजरात में अब पेपर लीक करना कानूनी अपराध, भुगतनी होगी इतनी सजा और जुर्माना
आयु सीमा-
HPSC के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 या उससे पहले न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 42 साल के बीच होनी चाहिए।
NEET UG 2023: आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां पाएं पूरी जानकारी