JEE Main 2023: जल्द करें आवेदन वरना निकल जाएगी अंतिम तारीख

ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम यानी JEE Main 2023 के अप्रैल सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज अभ्यर्थियों के पास आखिरी मौका हैं,जेईई मेन सेशन 2 इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर/प्लानिंग अभ्यर्थियों दोनों के लिए आयोजित की जाएगी।

Updated On: Mar 12, 2023 15:18 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

JEE Main 2023: ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम यानी JEE Main 2023 के अप्रैल सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज अभ्यर्थियों के पास आखिरी मौका हैं, आवेदन लिंक आज यानी 12 मार्च 2023 की रात को बंद हो जाएगा, जो अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है वे NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

फीस कब तक जमा करें-

JEE Main की आवेदन शुल्क जमा करने की साइट भी आज रात लगभग 11:50 पर बंद कर दी जाएगी। इसलिए जो इच्छुक अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहता है वह आज रात से पहले ही आवेदन कर आवेदन शुल्क जमा करवा सकते हैं, जेईई मेन(JEE Main) सेशन 2 इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर/प्लानिंग अभ्यर्थियों दोनों के लिए आयोजित की जाएगी। नए और मौजूदा दोनों अभ्यार्थी दूसरे सेशन में उपस्थित हो सकते हैं, जिन अभ्यर्थियों ने सेशन 1 में अपने फॉर्म भरे थे और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर चुके हैं, वे सीधे रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर JEE Main सेशन 2 में उपस्थित होने के लिए कुछ डिटेल्‍स अपडेट कर सकते हैं, अभ्यर्थियों को पेपर, माध्यम, एड्रेस प्रूफ, परीक्षा शहरों को बदलने की अनुमति दी गई हैं।

NEET PG 2023: जानिए कैसे और कहां से देख सकते हैं, Answer Key

आपको बता दें कि JEE Main सेशन 2 परीक्षा 6 अप्रैल से 15 अप्रैल तक को आयोजित कराई जाएगी, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के मुताबिक एग्‍जाम सिटी की अग्रिम सूचना, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परिणाम की घोषणा आदि सभी जानकारी निश्चित समय पर JEE मुख्य पोर्टल पर जारी कर दी जाएंगी।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने कहा, अब भारत की डिग्री होगी उनके देश में मान्य

ताजा खबरें