सभी माता-पिता अपने बच्चों को इस दुनिया की तमाम खुशियां देना चाहते हैं, हर एक वह चीज देते हैं जिससे उनके बच्चे का भविष्य उज्जवल बनें, ऐसे में अगर हम बात करें शिक्षा की तो ज्यादातर मां-बाप अपने बच्चे को अच्छी और सर्वोत्तम शिक्षा देने की कोशिश करते हैं, माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अच्छे स्कूलों में भेजते हैं ताकि उनके बच्चे उचित वातावरण में रहकर शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े, इसी कड़ी में आज हम कुछ ऐसे स्कूलों की बात करेंगे जो दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों की सूची में शामिल हैं।
कॉलेज अल्पाइन ब्यू सोलेल (College Alpin Beau Soleil)-
दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों की सूची में सबसे पहले 'कॉलेज अल्पाइन ब्लू सोलेल' स्कूल हैं, इस स्कूल को Beau Soleil के नाम से भी जाना जाता हैं, यह स्विट्जरलैंड में स्थित एक निजी बोर्डिंग स्कूल है जिसमें 50 विभिन्न देशों से बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं, लगभग 300 छात्र-छात्राएं इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अब बात करें इस स्कूल की वार्षिक फीस की तो वह CHF 150,000 है यह फीस भारतीय मुद्रा में लगभग 1.34 करोड रुपए होगी, स्कूल की अधिक जानकारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट कॉलेज अल्पाइन ब्यावर सोलेल से प्राप्त कर सकते हैं।
इंस्टीट्यूट ले रोजी (Institute Le Rosey)-
ययह स्कूल भी स्विट्जरलैंड में स्थित हैं, जो कि एक निजी बोर्डिंग स्कूल है इस स्कूल की खास बात यह है कि यह स्विट्जरलैंड के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है स्कूल में लगभग 430 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, जो कि 65 विभिन्न देशों से आए हैं स्कूल की सालाना फीस CHF 1,25,000 यानी 1.1 करोड रुपए हैं।
हर्टवुड हाउस स्कूल (Hurtwood House School)-
हर्टवुड हाउस एक निजी सह-शैक्षिक बोर्डिंग स्कूल हैं, जो कि इंग्लैंड में स्थित है स्कूल में प्रवेश इंटरव्यू और संदर्भ के आधार पर किया जाता है स्कूल की सालाना फीस GBP 25284 यानी भारतीय मुद्रा में 25 लाख रुपए हैं।
Exam 2023: क्या सुप्रीम कोर्ट का फैसला टालेगा NEET PG की परीक्षा
थिंक ग्लोबल स्कूल (Think Global School)-
यह स्कूल न्यूयॉर्क में स्थित है जो कि छात्रों से सालाना फीस यूएसडी USD 94050लेता हैं, भारतीय रुपए में स्कूल की फीस लगभग 77,00,000 रुपये हैं।
UPSC Exam 2023: सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दिया झटका, जानिए क्या कहा