KVS Result: Answer key आने के बाद, जनिए कब घोषित होगा परिणाम

KVS ने इन परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं,केंद्रीय विद्यालय समिति यानी KVS ने केवीएस (KVS) टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों की भर्ती के लिए 6 फरवरी 2023 से लेकर 11 मार्च 2023 तक परीक्षाओं का आयोजन करवाया था।

Updated On: Mar 18, 2023 13:55 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

KVKVS Result 2023: केंद्रीय विद्यालय समिति यानी KVS ने केवीएस (KVS) टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों की भर्ती के लिए 6 फरवरी 2023 से लेकर 11 मार्च 2023 तक परीक्षाओं का आयोजन करवाया था, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई हैं, KVS ने इन परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं, अभ्यर्थी उत्तर कुंजी को केवीएस (KVS) की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जा कर देख सकते हैं।

कब आएगा रिजल्ट-

KVS की परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केवीएस (KVS)भर्ती का परिणाम 20 मार्च तक घोषित कर दिया जाएगा, केवीएस जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकतें है। इस बार KVS ने लगभग 13404 पदों पर भर्ती निकाली हैं। उत्तर कुंजी आने के बाद अब अभ्यर्थियों को बेसब्री से परिणाम का इंतजार है, लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार मार्च महीने में ही खत्म हो जाएगा क्योंकि KVS अब जल्द ही परिणाम घोषित करने वाला हैं।

क्या CUET-UG, JEE और NEET की परीक्षाएं होगीं मर्ज, जनिए कब होंगी ये परीक्षाएं

आपको बता दें कि परिणाम इस महीने में घोषित होने वाला हैं, घोषित रिजल्ट को अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारी वेबसाइट पर देख पाएंगे। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय संगठन का परिणाम 20 तक जारी हो सकता हैं।

UP PSC-J 2023 का परिणाम हुआ घोषित, जनिए कहां देख पाएंगे रिजल्ट

ताजा खबरें