NEET PG 2023: NBE ने जारी किया रिजल्‍ट, जनिए कहां देख सकते हैं परिणाम

परीक्षा के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि NBE ने NEET-PG 2023 का रिजल्‍ट जारी कर दिया हैं,एनबीई (NBE)  ने दावा किया कि कोई सवाल तकनीकी रूप से गलत नहीं पाया।

Updated On: Mar 16, 2023 09:43 IST

Dastak Web Team

Source- Google

NEET PG 2023 :  चिकित्सा विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने 14 मार्च को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी NEET-PG 2023 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई हैं, परीक्षा के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि NBE ने NEET-PG 2023 का रिजल्‍ट जारी कर दिया हैं, जो अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे NBE की आधिकारिक natboard.edu.in and nbe.edu.in.वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

कैसा आया परिणाम-

मीडिया रिपोर्ट की माने तो 277 शहरों में 902 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,08,898 उम्मीदवार 5 मार्च को NEET-PG की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जिसमें से सामान्य वर्ग और EWS के लिए कट-ऑफ स्कोर 800 में से 291 है, जबकि सामान्य श्रेणी-PwBD के लिए समान है। और SC/ ST/ OBC की कट-ऑफ NBEMS के द्वारा कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर NEET-PG 2023 की परीक्षा का आयोजन किया गया था। नीट-पीजी 2023 का परिणाम आज घोषित किया गया है। वहीं मंडाविया ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए लिखा कि NBEMS ने फिर से NEET-PG की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करके और रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित करके बहुत अच्छा काम किया हैं, मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूँ।

JEE Main 2023: जल्द करें आवेदन वरना निकल जाएगी अंतिम तारीख

वहीं एनबीई(NBE) ने कहा है कि विषय विशेषज्ञों ने प्रश्नों की तकनीकी शुद्धता के साथ-साथ उत्तर कुंजियों की फिर से जांच की है। जिसके साथ एनबीई (NBE)  ने दावा किया कि कोई सवाल तकनीकी रूप से गलत नहीं पाया। एनबीई(NBE) ने घोषणा की कि अखिल भारतीय 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए योग्यता स्थिति अलग से जारी की जाएगी।

Paper Leak: हरियाणा में एक बार फिर हुआ पेपर लीक, जनिए कौन है जिम्मेदार

ताजा खबरें