CHSE Odisha: साइंस के परिक्षा परिणाम हुए घोषित, गिरा पास परसेंटेज

Updated On: May 19, 2018 13:01 IST

Dastak

प्रतीकात्मक तस्वीर

द काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (CHSE) के 12वीं के साइंस विषय का परिक्षा परिणाम आ गया है। ये रिजलट बोर्ड की website orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है।

इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3.80 लाख छात्र बैठे थे, जिसमें से साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल एजुकेशन शामिल था। इसमें साइंस की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या 95096 हजार विद्यार्थी रहे, जिनमें कुल 73211 छात्र पास हुए हैं।

पिछली साल लगभग 81.11 % छात्रों ने परीक्षा पास की थी, वहीं इस बार कुल 75 % स्टू्डेंट्स ही पास हो पाए। इस साल की बोर्ड परीक्षा में लड़कियां लड़कों से 82.36% अंको से आगे रहीं, वहीं लड़के 80.29% पर ही ढेर हो गए। इस परीक्षा में 41 स्टूंडेंट्स 90% नंबरों से पास हुए जिसमें से 28 लड़के थे और 13 लड़कियां थीं।

जिन बच्चों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट www.chseodisha.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जा कर 12th Science results 2018 के लिंक पर क्लिक करें और वहां अपना रोल नंबर डालें। इसके बाद उन्हें अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

12वीं की यह बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 29 मार्च तक चली थी। 12वीं के साइंस के छात्र अपना ओड‍िशा बोर्ड का रिजल्टा SMS के जरिये देख सकते हैं। रिजल्ट9 चेक करने के लिये आपको RESULTOR12(स्पेस)रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

ताजा खबरें