किरण शर्मा
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से SC-ST वर्ग के युवाओं को सुनहरा मौका दिया जा रहा है। जिसका लाभ उठाकर वह अपने प्रयासों में मजबूती ला सकते हैं, यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे आरक्षित वर्ग के युवाओं को मुफ्त कोचिंग सुविधा का लाभ दिया जाएगा। आज के दौर में ज्यादातर लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं ऐसे में सेवायोजन कार्यालय के द्वारा उठाया गया यह कदम लाखों युवाओं के लिए 'आशा की किरन' साबित हो सकता है।
कब से करें आवेदन-
वह छात्र जो सेवायोजन कार्यालय के द्वारा मुफ्त कोचिंग सुविधा का लाभ उठाना चाहते है। वह 10 मार्च से 25 मार्च तक कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोचिंग में विभिन्न विषयों की तैयारी कराई जाएगी, जिनमें सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, सामान्य हिंदी और अंग्रेजी आदि विषयों की तैयारी कराई जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 27 मार्च को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
Result 2023: AIBE का रिजल्ट अभी तक क्यों नहीं हुआ घोषित? जनिए कब आएगा परिणाम
किस उम्र के युवा कर सकेंगे आवेदन-
सेवायोजन कार्यालय द्वारा मुफ्त कोचिंग का लाभ केवल आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार ही ले सकते हैं। जिसके लिए 1 अप्रैल से कोचिंग शुरु की जाएगी, आवेदन करने के लिए वह उम्मीदवार जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच है अथवा जिन्होंने हाई स्कूल में अंग्रेजी विषय पढ़ा है और इंटरमीडिएट परीक्षा पास है वह आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पात्र छात्र 10 मार्च से मुफ्त कोचिंग के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
Exam 2023: क्या होती है CUET प्रवेश परीक्षा, जनिए आवेदन करने की अंतिम तारीख