UPSC Exam 2023: सुप्रीम कोर्ट ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दिया झटका, जानिए क्या कहा

कोविड-19 के दौरान UPSC की परीक्षा में अपना आखिरी मौका गंवाने वाले उम्मीदवार काफी समय से परीक्षा को पास करने के लिए एक एक्स्ट्रा अटेंप्ट करने की मांग कर रहे हैं,जिसको लेकर इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक्स्ट्रा अटेंप्ट करने के लिए याचिका भी दायर की।

Updated On: Feb 20, 2023 22:44 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

कोविड-19 के दौरान संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में अपना आखिरी मौका गंवाने वाले उम्मीदवार काफी समय से परीक्षा को पास करने के लिए एक एक्स्ट्रा अटेंप्ट करने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक्स्ट्रा अटेंप्ट करने के लिए याचिका दायर भी की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए कहा कि पॉलिसी के मामले में सरकार को फैसला लेने दें लेकिन अगर आप न्यायिक समीक्षा चाहते हैं तो हम एक रेखा खींचगें।

अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन-

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)  परीक्षा के अभ्यार्थी पिछले कुछ समय से परीक्षा को पास करने के लिए एक्स्ट्रा अटेंप्ट की मांग कर रही हैं, जिसको लेकर उन्होंने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन भी किया और अभ्यार्थियों ने दावा किया की एसएससी (SSC) और अग्निवीर जैसे पदों की भर्ती के लिए परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को कोविड-19 के कराण परीक्षा में एक्स्ट्रा अटेम्प्ट दिया गया है। साल 2023 की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को 25 मई 2023 को आयोजित की जाएगी और 15 सितंबर 2023 को सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो कि 5 दिनों तक चलेगीं। यूपीएससी (UPSC)  2023 की परीक्षा की तिथि पहले ही जारी कर जा चुकी हैं, अभ्यार्थी Upsc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Bihar Board Exam: डिलीवरी के कुछ समय बाद बोर्ड परीक्षा देने पहुंची महिला एग्जाम सेंटर

यूपीएससी परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तारीख कल यानी 21 फरवरी 2023 है, जो भी अभ्यार्थी यूपीएससी परीक्षा देना चाहता है वह Upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता हैं।

Exam 2023: क्या सुप्रीम कोर्ट का फैसला टालेगा NEET PG की परीक्षा

ताजा खबरें