UP PSC-J 2023 का परिणाम हुआ घोषित, जनिए कहां देख पाएंगे रिजल्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) ने यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज (junior division) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया हैं,यूपी पीएससी-जे (UP PSC J) की परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित कराई गई थीं।

Updated On: Mar 17, 2023 20:55 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

UP PSC J Result: यूपी पीएससी-जे की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई हैं, कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) ने यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज (junior division) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया हैं, जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है वह UP PSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

कैसा रहा रिजल्‍ट-

यूपी पीएससी-जे (UP PSC J) की 303 पदों के लिए भर्ती 11 दिबंसर 2022 को निकली थी, जिसके लिए लगभग 79556 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यूपी पीएससी-जे (UP PSC J) की परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित कराई गई थीं, जिसमें लगभग 50837 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए थे, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों में से कुल 3145 अभ्यर्थी ही पास हो पाए हैं, आपको बता दें कि यूपी पीएससी-जे की मुख्य परीक्षा 23,24और 25 मई को आयोजित कराई जा सकती हैं।यूपी पीसीएस जज मेरिट लिस्ट उन उम्मीदवारों की सूची है, जिन्होंने न्यायिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किए गए। इस सूची में चुने गए उम्मीदवारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है, जैसे उनके नाम, रोल नंबर, श्रेणियां, प्राप्त अंक और कुल अंक।उम्मीदवारों के अंकों की गणना लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर की जाती है। योग्यता सूची उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के साथ-साथ आवेदकों की कुल संख्या को ध्यान में रखकर बनाई गई है। यह सूची योग्य उम्मीदवारों को यूपी पीसीएस न्यायाधीश बनने और उत्तर प्रदेश राज्य की सेवा करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है।

NEET PG 2023: NBE ने जारी किया रिजल्‍ट, जनिए कहां देख सकते हैं परिणाम

यूपी पीसीएस जे मेरिट लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल है, जिन्होंने इस न्यायिक सेवा परीक्षा अच्छा प्रदर्शन कर सफल हुए हैं, जिसके साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) द्वारा न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किए गए। अभ्यार्थी के अंकों की गणना लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर उनकी योग्यता की जांच की जाती हैं। योग्यता सूची उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के साथ-साथ आवेदकों की कुल संख्या को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। यह सूची योग्य उम्मीदवारों को यूपी पीसीएस न्यायाधीश बनने और उत्तर प्रदेश राज्य की सेवा करने का एक अवसर प्रदान करती है।

क्या CUET-UG, JEE और NEET की परीक्षाएं होगीं मर्ज, जनिए कब होंगी ये परीक्षाएं

ताजा खबरें