UPPSC PCS 2023: यूपी पीसीएस परीक्षा को लेकर मिली बड़ी जानकारी, जनिए कितने पदों पर निकली भर्ती

UPPSC की परीक्षा को लेकर आज यानी 3 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 6 अप्रैल 2023 तक चलेगी, इस साल 173 पदों पर भर्ती की निकाली गई हैं, PCS इसका पुरा नाम Provincial civil Service यानी प्रांतीय सिविल सेवा या राज्य लोक सेवा आयोग हैं।

Updated On: Mar 3, 2023 19:56 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

UPPSC की परीक्षा को लेकर आज यानी 3 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 6 अप्रैल 2023 तक चलेगी, UPPSC यानी संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppcs.up.nic.in पर जारी कर दिया गया है, इसके साथ ही इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारीभी वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

कितने पदों पर होगी भर्ती-

UPPSC यानी संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए इस साल 173 पदों पर भर्ती की निकाली गई हैं, अभ्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन 3 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक कर सकते हैं, लेकिन अभ्यर्थियों  को शुल्क का भुगतान 3 अप्रैल 2023 से पहले ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से करना होगा। UPPSC PCS  के लिए अभ्यार्थियों में कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है जो इस प्रकार हैं, पहली अभ्यार्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, अर्थात अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष। दूसरी योग्यता अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी हैं, हालांकि आयु को लेकर विशेष या आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी जाएगी।

डीएवी शताब्दी कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा अंतर विभाग रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

क्या है UPPSC PCS की परीक्षा-

UPPSC यानी  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश राज्य का एक स्थानीय निकाय हैं, जो राज्य सरकार के द्वारा भेजे गई अभ्यर्थना के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा के लिए अभ्यर्थियों का चयन करती हैं। यह आयोग अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए एक परीक्षा का आयोजन करती हैं, जिसे हम UPPSC PCS परीक्षा के नाम से जानते हैं। यह परीक्षा मुख्यतः तीन चरणों में होती है पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा व आखिरी चरण साक्षात्कार जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता हैं।

PCS इसका पुरा नाम Provincial civil Service यानी प्रांतीय सिविल सेवा या राज्य लोक सेवा आयोग हैं।

Great Scholarships 2023: विदेशी डिग्री प्राप्त करके अपने सपनों को करें पूरा, ग्रेट स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें अप्लाई

ताजा खबरें