UPTET 2023: जिंदगी भर के लिए सर्टिफिकेट की बढ़ी मान्यता, फिर क्यों चिंता में डूबे कैंडिडेट्स

साल 2021 के आंकड़ों के अनुसार 21,65,179 उम्मीदवारों ने UPTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, इन उम्मीदवारों में 12,91,627 प्राइमरी लेवल  (primary level) के लिए और 8,73,552 हायर प्राइमरी लेवल( higher primary level) के लिए थे।

Updated On: Mar 4, 2023 14:01 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

UPTET 2023: UPBEB यानी उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड जल्द ही UPTET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) को लेकर अधिसूचना 2023 जारी करेगा, साल 2021 के आंकड़ों के अनुसार 21,65,179 उम्मीदवारों ने UPTET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, इन उम्मीदवारों में 12,91,627 प्राइमरी लेवल  (primary level) के लिए और 8,73,552 हायर प्राइमरी लेवल( higher primary level) के लिए थे, हालांकि यूपी राज्य सरकार बाद में उन उम्मीदवारों की मदद के लिए पर्याप्त बदलाव करेगी, जिनकी प्रमाणपत्र वैधता समाप्त होने वाली हैं।

कितनी है UPTET सर्टिफिकेट की वैधता-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET की वैधता को 5 साल से बढ़ाकर जीवन भर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, "केंद्र सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET के प्रमाण पत्र को लाइफटाइम वैधता दी जाए." यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी ने अपने अधिकारिक ट्वीट अकाउंट पर यूपीटीईटी(UPTET) प्रमाणपत्र वैधता के विस्तार की घोषणा की।उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि D.El.Ed कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया समान होगी और यूपीटीईटी (UPTET) सर्टिफिकेट की वैधता भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक जीवन भर वैधता दी जाएंगी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग(UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला हैं, वहीं अब इस दौरान यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के सर्टिफिकेट की मान्यता की समय अवधि को लेकर भी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं।

Board Exam: हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में हुआ बोर्ड का पेपर लीक, सोशल मीडिया पर वायरल पेपर

बेसिक शिक्षा बोर्ड(BEB) की तरफ से सर्टिफिकेट की वैधता तो जीवन भर के लिए कर दी हैं, लेकिन नए उम्मीदवारों के लिए अभी तक कोई नोटिफिकेश जारी ही नहीं किया गया हैं, जिसको लेकर उम्मीदवार परेशान हैं। यूपीटीईटी(UPTET) की परीक्षा हर साल में एक बार आयोजित कि जाती हैं, जिसमें केवल पास या फाइनल ईयर में बैठने वाले छात्र-छात्राएं ही UPTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन 1st ईयर में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स UPTET परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Result 2023: CBSE CTET का रिजल्ट घोषित, जानिए कैसा रहा रिजल्ट

ताजा खबरें