Result 2023: AIBE का रिजल्ट अभी तक क्यों नहीं हुआ घोषित? जनिए कब आएगा परिणाम

BCI यानी बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) जल्द ही नतीजों की घोषणा कर सकता हैं,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीआई (BCI) अगले सप्ताह तक अखिल भारतीय बार परीक्षा XVII 2023 के परिणाम की घोषणा करेगा।

Updated On: Mar 7, 2023 13:50 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Google

AIBE Result 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम(AIBE) रिजल्ट का इंतजार करे उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना सामने आई हैं, कि BCI यानी बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) जल्द ही नतीजों की घोषणा कर सकता हैं, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीआई (BCI) अगले सप्ताह तक अखिल भारतीय बार परीक्षा XVII 2023 के परिणाम की घोषणा करेगा, हालांकि अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं कि गई हैं।

इस संबंध में बीसीआई (BCI) की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है इसलिए परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को यह सलाह दी जा रही हैं, कि वे परिणाम की तारीख के लिए AIBE की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करते रहें। क्योंकि एआईबीई (AIBE) 17वीं परीक्षा 2023 के परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर रिलीज किए जाएंगे। एआईबीई( AIBE) 17वीं परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 फरवरी 2023 जारी कक दी गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों को 20 फरवरी तक कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी। इस दौरान अभ्यार्थियों से कहा गया था कि अगर उन्हें लगता है कि उनके प्रश्न की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए अभ्यार्थी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। वहीं अब जब प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज हो चुकी हैं, तो अभ्यार्थी परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं, आपको बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी 2023 को आयोजित कराई गई थीं।

NEET PG 2023: Result और Answer कब होगी जारी? पाएं पूरी जानकारी

क्या होती है AIBE-

AIBE यानी अखिल भारतीय बार परीक्षा (All India Bar Exam) यह परीक्षा भारत में बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया(BCI) के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा को कराने का मुख्य उद्देश्य देश में 2010 के बाद से विधि व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखने वाले बार कौंसिल(BC) में पंजीकृत अधिवक्ताओं की विधिक योग्यता और क्षतमा को परख कर उन्हें विधि व्यवसाय शुरू करने के लिए एक वैध प्रमाण-पत्र और पहचान- पत्र दिया जाता हैं। AIBE( All India Bar Examination) को पास करने वाले अधिवक्ताओं को बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया(BCI) की तरफ से उसके राज्य के बार कौंसिल की ओर से एक अभ्यास (Practice) का प्रमाणपत्र यानी सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस(certificate of practice) एंव पहचान पत्र मिलता हैं, इस प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र में COP नंबर एंव अधिवक्ता पंजीकरण संख्या लिखी होती है।

Exam 2023: क्या होती है CUET प्रवेश परीक्षा, जनिए आवेदन करने की अंतिम तारीख

ताजा खबरें