Balakot Airstrike पर फिल्म बनाएंगे संजय लीला भंसाली

Updated On: Dec 13, 2019 16:44 IST

Jyoti Chaudhary

Photo : Twitter

पुलवामा आतंकी हमले के बार भारतीय वायुसेना द्वारा की गई बालाकोट एयरस्ट्राइक पर फिल्म बनने जा रही है। बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म का जिम्मा निर्माता संजय लीला भंसाली ने लिया है। इसके लिए उन्होंने 'रॉक ऑन' के निर्देशक अभिषेक कपूर, टी-सीरीज के डायरेक्टर भूषण कुमार, फिल्म प्रोडूसर महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर (अभिषेक कपूर की पत्नी) संग हाथ मिलाया है।

इसकी जानकारी भंसाली प्रोडक्शन ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि धैर्य, दृढ़ता और साहस की एक कहानी #2019बालाकोटएयरस्ट्राइक भारत के सपूतों के प्रति एक श्रद्धांजलि है। अभिषेक कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर हैं। प्रज्ञा ने इस बारे में ट्वीट किया कि अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक हैशटैग 2019 बालाकोट एयरस्ट्राइक का ऐलान करते हुए बेहद रोमांचित हूं। आप सब तक इसे लाने का बेसब्री से इंतजार है।

https://twitter.com/bhansali_produc/status/1205359558102786049

Jumanji Movie Review: जाने कैसी है प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोन्स की यह फिल्म

खबरों की माने तो इस फिल्म में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले से लेकर बालाकोट की एयर स्ट्राइक के बाद में पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान की वापसी तक की कहानी को फिल्मी जामा पहनाने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों का बदला लिया था। इसके बाद भारतीय सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में अंदर घुसकर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसमें करीब 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय वायुसेना की बहादुरी को पूरे देश ने सलाम किया था।

Mardaani 2 Movie Review: रोंगटे खड़े कर देगी रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग

ताजा खबरें