Bheed: उजड़े घर...बिलखती चीखें, भरे शमशान.. कोरोना काल के जख्मों को फिर से ताजा करेगी यह फिल्म

अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' का टीजर रिलीज हो गया है, इसमें राजकुमार राव और भूमि पेड़नेकर मुख्य किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म ब्लैक एंड वाइट में कोरोना के समय में प्रवासी मजदूरोंं के हालातों की सच्चाई बयान करती है। इसके टीज़र ने उन दर्दनाक पलों को फिर से ताजा कर दिया है।

Updated On: Mar 4, 2023 15:32 IST

Dastak Web Team

Source- Google

किरण शर्मा

कोरोना काल का समय ऐसा था जिससे लोग आजतक बाहर नहीं आ पाए है। बंद आंखों में जब वह दृश्य सामने आता है, तो रूह कांप उठती है। उस दौरान हजारों घर बर्बाद हो गए थे, छोटे बच्चों से पल भर में मां-बाप का छाया छीन गया था। उस दर्द को लफ्जों में बयां कर पाना असंभव है, इस सबके बीच एक वर्ग था जो सबसे ज्यादा सड़कों पर मौजूद था वह था-प्रवासी मजदूर। अनुभव सिन्हा कोरोना काल के समय इन्हीं मजदूरों की आपबीती पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं। जहां इनके पास खाने-पीने के लिए पैसे नहीं बचे थे, शहरी नौकरी चली गई थी, तब हाथों में बच्चे और सिर पर सामान की गठरी लिए पैदल ही अपने गांव को निकल पड़े थे।

फिल्म 'भीड़' उसी सन्नाटे में दबी चीखों को फिर से उजागर करती है। हाल ही में इस ब्लैक एंड वाइट फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे। टीजर में दिखाया गया गया है, कि उस समय सड़कों की वास्तविक सच्चाई क्या थी और हम तक क्या पहुंची थी। यह फिल्म उन पलों की सच्चाई को उजागर करती है।

 

View this post on Instagram
 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

टीजर हुआ रिलीज-

रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म 'भीड़' में राजकुमार राव और भूमि पेड़नेकर लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर शेयर किया गया है। जिसमें कैप्शन दिया गया है, कि हम कहानी बता रहे हैं उस वक्त की जब बंटवारा देश में नहीं...बल्कि समाज में हुआ था। यह फिल्म एक ऐसी कहानी है, जो देश के सबसे भयानक और डार्केस्ट समय को बयां करती हैं।

'भीड़' कब होगी रिलीज-

यह फिल्म सिनेमाघरों में 24 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में दिखाया गया है, कि किस तरह से हजारों-लाखों की तदाद में लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर अपने घर जाने का इंतजार कर रहे थे। कैसे लोग अपना सब कुछ खोकर हाथों में समान लिए सड़कों पर पैदल ही निकल पड़े थे। फिल्म का ज्यादातर शुट लखनऊ में हुआ है। अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने इस ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म का प्रोडक्शन किया है।

कलाकारों के किरदार-

इस फिल्म के वॉइसओवर में एक आवाज सुनाई देती है जिसमें कहा गया है, कि एक ऐसा वक्त जिसने देश को जड़ों से हिला कर रख दिया था। यह आवाज आशुतोष राणा की बताई जा रही है। फिल्म में राजकुमार राव पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे है तो वही भूमि पेडणेकर डॉक्टर की भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आशुतोष राणा और पंकज कपूर भी नजर आएंगे। फिल्म के शुरुआती टीज़र ने ही लोगों को सन्न कर दिया है। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म लोगों के दिलों को छु जाएगी।

BMCM: फिल्म के एक्शन सीन में अली अब्बास लेकर आए, टैंक और बंदूके

ताजा खबरें