BMCM: फिल्म के एक्शन सीन में अली अब्बास लेकर आए, टैंक और बंदूके

फिल्म निर्देशक अली अब्बास ने अपने फैंस को फिल्म की अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अब्बास के द्वारा शेयर की गई फोटोस में हमें मुख्य किरदार निभा रहें, अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार तो नजर नहीं आए।

Updated On: Mar 3, 2023 19:14 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Instagram

BMCM: निर्देशक अली अब्बास जफर अपनी अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर बड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं, अपनी मेहनत और फिल्म की शूटिंग की कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं, फिल्म निर्देशक अली अब्बास ने अपने फैंस को फिल्म की अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अब्बास के द्वारा शेयर की गई फोटोस में हमें मुख्य किरदार निभा रहें, अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार तो नजर नहीं आए लेकिन इन फोटोज से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह फिल्म भरपूर एक्शन फिल्म होगीं।

एक्शन की फोटो की साझा-

फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग का फोटो निर्देशक में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, आपको बता दें कि फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का यह एक्शन सीन स्कॉटिश  ग्रामीण इलाके में शूट किया गया हैं। शेयर किए गए फोटो में कुछ सेना के वाहन, बंदूके और एक टैंक के द्वारा विस्फोट करते देखा जा सकता हैं, इस फोटो को शेयर करते हुए निर्देशक अब्बास जफर ने कैप्शन में लिखा कि वास्तविक स्थान पर वास्तविक स्टंट को शूट करने से ज्यादा संतोषजनक कोई भी चीज नहीं होती। इससे आगे निर्देशक ने लिखा बंदूके, टैंक, कारे और लाइव विस्फोट, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तकनीक एवं एक्शन क्रु। हाल ही में बीते महीने निर्माता जैकी भगनानी ने BMCM यानी बड़े मियां छोटे मियां फिल्म के उद्देश्य का खुलासा कर सुर्खियां बटोरी थी, निर्माता जैकी ने बताया की वह BMCM को एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं, जो हॉलीवुड की फास्ट एवं फ्यूरियस फ्रेंचाइजीको टक्कर दे सकें।

Birthday Coming soon: 16 साल बाद 'तारे जमीन पर' के फेम दर्शील सफारी 26 साल के होने वाले हैं, कुछ ऐसे दिखाई देते हैं अब

फिल्म निर्माता जैक ने पीटीआई को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब 4 साल पहले उन्हें कंपनी के रचनात्मक विभाग का प्रमुख बनाया गया था, तब उन्होंने सबसे पहले अपने पिता के द्वारा बनाई गई 40 IPs के लिस्ट को देखा और सोचा कि जो उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है, उसे वह कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, उस विरासत को न केवल वह उपयोग करें बल्कि पूरी तरह से रिबॉन्डिंग कैसे करें।

Tu jhoothi main makker: फिल्म प्रमोशन के बीच रणबीर कपूर ने सौरव गांगुली के साथ खेला क्रिकेट

ताजा खबरें