किरण शर्मा
हर साल कई तरह की फिल्में रिलीज होती है लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती है, जो हमेशा के लिए यादगार बन जाती है और उन फिल्मों को इस काबिल बनाते हैं, उनमें किरदार निभाने वाले- कलाकार। बॉलीवुड की फिल्मों में कुछ बाल कलाकारों ने इस तरह की भूमिका निभाई है, जो आज भी लोगों की आंखों के आगे से ओझल नहीं हो पाती है। सिनेमा पर 2007 में आई फिल्म 'तारे जमीन पर' एक ऐसी ही फिल्म है, इस फिल्म ने आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हुई है। फिल्म में मेन रोल निभाने वाले दर्शील सफारी ने ईशान अवस्थी के किरदार में जान फूंक दी थी। उन्होने यह किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया , कि जब लोगों ने इस फिल्म को देखा तो वह खुद को भावुक होने से नहीं रोक सके। लोग आज भी दर्शील सफारी को छोटे ईशान के तौर पर ही जानते हैं लेकिन अब छोटा ईशान बड़ा हो गया है। अब वह किसी हीरो से कम नहीं लगते है। आज हम आपको उनसे जुड़े कुछ खास किस्से बताएंगे-
दर्शील सफारी का जन्म कब हुआ-
दर्शील का जन्म 9 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई भी इसी शहर में रहकर पूरी की है। साल 2007 में आई उनकी फिल्म 'तारे जमीन पर' से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एंट्री की थी। उन्होंने इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था और उनके द्वारा निभाए गए किरदार ने बेहद ख्याति प्राप्त की थी लेकिन इस फिल्म के बाद से बड़े पर्दे से दर्शील गायब से हो गए हैं। उन्हें तब से बॉलीवुड में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला है लेकिन दर्शील सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहते हैं, उनके इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोअर्स है।
कैसे मिली फिल्म 'तारे जमीन पर'
डिसलेक्सिया से पीड़ित बच्चा ईशान अवस्थी का किरदार निभाने वाले दर्शील की खोज डायरेक्टर अमोल गुप्ते ( Amol gupte) ने की थी। इस किरदार के लिए गुप्ते ने 100 से ज्यादा ऑडिशन लिए थे लेकिन उनकी खोज श्यामक डावर के डांसिंग स्कूल में दर्शील सफारी पर आकर खत्म हुई थी। दर्शील ने जिस खूबसूरती से इस किरदार को निभाया है। शायद ही कोई ओर निभा पाता, इस फिल्म को अमोल गुप्ते ही डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन बाद में वह आमिर खान द्वारा रिप्लेस हो गए थे। आमिर और दर्शील के आज भी बेहद अच्छे संबंध है। वह आमिर को अपना गुरु मानते हैं और कोई भी काम करने से पहले उनसे सलाह लेते हैं।
आजकल क्या कर रहे है, हैंडसम दर्शील-
फिल्म 'तारे ज़मीन पर' उनकी एक्टिंग देखने के बाद हर कोई दर्शील का दीवाना हो गया लेकिन इस फिल्म के बाद से दर्शील बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए है। दरअसल, अब वह वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोस में काम कर रहे हैं। अपने एक इंटरव्यू में दर्शील ने बताया, कि वह यंग जनरेशन के साथ काम करना चाहते है। उन्होंने बॉलीवुड में सारा अली खान और जानवी कपूर के साथ काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, कि क्या पता कुछ सालों में इंडस्ट्री मुझे ऐसा मौका दे, जब तक मेरी कोशिश जारी रहेगी। इसके अलावा वह साल 2017 में फिल्म Quickie में लीड हीरो के रूप में नजर आए लेकिन यह फिल्म चली नहीं। इसके अलावा दर्शील ने सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन के साथ एक ऑनलाइन शॉर्ट फिल्म Dramayama भी की, जिसमें रिनी सेन ने डेब्यू किया है। लोगों ने इस शॉर्ट फिल्म की तारीफ भी की थी। फिलहाल, दर्शील इन छोटे प्रोजेक्ट के जरिए बॉलीवुड में आने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
भावुक हुए अक्षय कुमार, कहा मां की मृत्यु के बाद मेरी कोई भी फिल्म नहीं चली