बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी जबरदस्त एक्टिंग के चलते सुर्ख़ियों में रहती हैं। वहीं, अब वह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और ट्वीट्स को डिलीट करने को लेकर चारों तरफ छाई हुई हैं। दरअसल, दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। साथ ही, ट्विटर से भी सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं। उनके इस काम से हर कोई काफी हैरान है।
वहीं, सभी के जहन में सवाल उठ रहा है कि आखिर दीपिका ने ऐसा क्यों किया। लेकिन एक्ट्रेस ने इसके बारे में किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कयास लगाये जा रहे हैं कि शायद वह कुछ नया करने जा रही हैं, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया है।
यही नहीं, उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया है, जिसके कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किसी तरह का कोई प्रमोशन भी हो सकता है। एक वजह ये भी मानी जा रही है कि कुछ समय से कई बॉलीवुड सितारों के अकाउंट हो रहे हैं, इसलिए भी दीपिका ने इन सभी पोस्ट को डिलीट किया है। लेकिन अभी कुछ भी साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
सर्दियों में बीमार होने से बचने के लिए करें इन चीजों का सेवन
बता दें कि दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह संग राजस्थान में मना रही हैं। वे इस समय राजस्थान के वन्यविलास होटल में एन्जॉय कर रही हैं। खबरे ये भी आई थीं कि ये कपल रणबीर और आलिया की सगाई का हिस्सा बनने राजस्थान गए हैं। लेकिन अब उन दोवों को गलत बताया जा रहा है। ये कपल सिर्फ नया साल सेलिब्रेट करने गया है। वहीं, वर्क फ्रंट पर दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में एक्ट्रेस पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी संग काम करने जा रही हैं। इसके अलावा वे 83 में भी काम कर रही हैं।
आज से बदल गए ये नियम, जानें आप पर क्या होगा असर