स्नेहा मिश्रा
अगर आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इन फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें। भारत सरकार ने फर्जी पासपोर्ट वेबसाइट को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। फेक वेबसाइट वाले पासपोर्ट बनाने के नाम पर लोगों से उनकी प्राइवेट जानकारियों को लेकर इकट्ठा कर लेते हैं और फिर इन्हीं इकट्ठा की गई जानकारियों से स्पैम और हैकिंग जैसे अपराध को अंजाम देते हैं।
पासपोर्ट बनाने का फर्जी दावा करके लोगों से उनकी निजी जानकारियां करते हैं इकट्ठा :
भारत सरकार ने पासपोर्ट की कुल 6 फर्जी वेबसाइट्स को लेकर लोगों को चेतावनी दी है। जो कि मासूम लोगों से पासपोर्ट बनाने का फर्जी दावा करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असली पासपोर्ट वेबसाइट www.passportindia.gov.in है। इस वेबसाइट पर आप पासपोर्ट से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं और पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।
Twitter के CEO Elon musk को विवादित शख्सियत मानता है ChatGPT
भारत सरकार ने पासपोर्ट की छह फर्जी वेबसाइट को दी चेतावनी :
www.Indiapassport.org यह फर्जी वेबसाइट है। भूलकर भी इस वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारियों को साझा ना करें। वरना आप एक बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं और इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे। हालांकि इस डोमेन को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन फिर भी सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि केवल एक यही ऐसी फर्जी वेबसाइट नहीं है, साइबर अपराधी ऐसी कई फर्जी वेबसाइट बनाते हैं। इनमें से भारतीय सरकार द्वारा कुल छह नाम दिए गए हैं -
1. www.Indiapassport.org,
2. www.online-passportindia.com,
3. www.passportindiaportal.in,
4. www.passport-india.in,
5. www.passport-seva.in और
6. www.applypassport.org
इन वेबसाइट को गवर्नमेंट वेबसाइट समझने की भूल ना करें :
यही वह छः वेबसाइट्स हैं, जिन्हें भारत सरकार द्वारा चेतावनी दी गई है। यह फर्जी वेबसाइट लोगों को ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने से लेकर वोटर कार्ड बनाने तक का दावा करते हैं। यह कोई गवर्नमेंट वेबसाइट नहीं है। इन सभी वेबसाइट को पासपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा चेतावनी दी गई है। भूलकर भी इन वेबसाइट्स पर अपनी निजी जानकारियों को साझा ना करें।
ट्विटर के बाद अब इंस्टाग्राम और फेसबुक भी कर रहे हैं 'पेड ब्लू वेरिफिकेशन टिक' पर विचार