Lock Upp Season 2: आखिर कौन होंगे इस सीजन के प्रतियोगी

सीजन 1 में लोगों का दिल जीतने वाले मुनव्वर फारूकी  लॉक अप सीजन 1 के विजेता बने इसके साथ ही अब दर्शक लॉक अप सीजन 2 को लेकर बेहद उत्सुक हैं, और यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार कौन सेलेब्स लॉक्ड अप बनने जा रहें है।

Updated On: Mar 2, 2023 19:56 IST

Dastak Web Team

Photo Source- Instagram

लॉक अप सीजन 1 के बाद अब  लॉक अप सीजन 2 दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, सीजन 1 में लोगों का दिल जीतने वाले मुनव्वर फारूकी  लॉक अप सीजन 1 के विजेता बने इसके साथ ही अब दर्शक लॉक अप सीजन 2 को लेकर बेहद उत्सुक हैं, और यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार कौन सेलेब्स लॉक्ड अप बनने जा रहें है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉक अप शो के सीजन वन में कंगना रनौत ने बड़े ही अच्छे तरीके से होस्ट किया था और अभिनेत्री कंगना रनौत के द्वारा शो में प्रतियोगियों के साथ की गई बातचीत बड़ी आकर्षक थी, इसलिए वह इस शो की सीजन 2 में भी होस्ट कर सकती हैं। अगर हम बात करें लॉक अप सीजन 2 के प्रतियोगियों की तो अभी तक मेकर्स ने इस बात का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस कड़ी में कई सेलेब्स के नाम चर्चाओं में है, जिनमें दिव्या अग्रवाल, अर्चना गौतम ,ऊर्फी जावेद, सौंदर्य शर्मा, एमीवें बटाई के नाम सामने आए हैं।

गौरव ग्रोवर और नमोह स्टूडियो का यो यो हनी सिंह का गाया 'कन्ना विच वालियां' पूरी तरह से कूल वाइब गाना है

कौन होंगी सीजन 2 के जेलर-

लॉक अप शो के सीजन 2 में जेलर के रूप में मेकर्स ने करण कुंद्रा और रूबीना दिलाइक का का नाम शामिल किया है, वहीं बिग बॉस के दो पूर्व प्रतियोगियों  का लॉक अप सीजन 2 में देखना बहुत ही रोमांचक होगा इस सीजन की शुरुआत मार्च के अंत तक होगी, जिसे देखने के लिए दर्शक बेहद ही उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

Birthday Coming soon: 16 साल बाद 'तारे जमीन पर' के फेम दर्शील सफारी 26 साल के होने वाले हैं, कुछ ऐसे दिखाई देते हैं अब

ताजा खबरें