हाल ही में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 के इस इवेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने अपनी निजी जिंदगी और करियर से जुड़े कई राज खुले, इस इवेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री ने इस बात का भी खुलास कि अभिनेता अरबाज खान से तलाक के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए, इसके साथ बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने यह भी बताया कि वह अर्जुन कपूर से कब शादी करने वाली हैं।
मलाइका ने खोले अपनी जिंदगी के राज-
अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को लेकर मीडिया चर्चाएं चलती रहती हैं, इसके के साथ अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने बीते दिन अपने और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप को लेकर कहा कि तलाकके बाद अर्जुन कपूर उनकी जिंदगी में प्यार के रंग लेकर आए, अर्जुन अब उनकी जिंदगी में खुशीयों को बारिश बन कर आए हैं। मलाइका ने अपनी और अर्जुन की ऐज गप को लेकर भी बात कही उन्होंने कहा कि भले ही हमारी उम्र का फासला है, लेकिन हमें एक-दूसरे के साथ रहना बेहद ही पसंद हैं। और हमारा मानना है कि अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं और खुश नहीं हो तो ऐसे रिश्ते में रहने का कोई फायदा नहीं है। इसके बाद जब मलाइका से यह पूछा गया कि वह और अर्जुन कपूर शादी कब करेगी, इस पर अभिनेत्री ने कहा कि फिलहाल वे अपने इस रिलेशनशिप को एंजॉय कर रही हैं। वे शादी कब, कहां और कैसे करेंगी इस पर अभी कुछ नहीं कह सकती।
सोनाली कुलकर्णी ने क्यों कहा लड़कियां आलसी होती हैं और वो बड़ी नौकरी वाला पति चाहती हैं!
मलाइका ने यह भी बताया कि अरबाज खान से तलाक के बाद उनकी जिंदगी में कितना फर्क आया उन्होंने कहा कि खान सरनेम जुड़ने से उन्हें बहुत सारे फायदे हुए थे, लेकिन खान सरनेम हटाने से उन्हें कोई भी नुकसान नहीं हुआ। और उनके खान फैमिली से अब भी अच्छे रिश्ते हैं, मलाइका ने कहा कि वे उनका सम्मान करती हैं और बदले में खान उन्हें प्यार देते हैं।
मनोज बाजपेयी ने KRK के खिलाफ किया मानहानि केस, कोर्ट ने निकाल अरेस्ट वारंट